भारत में स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. इसमें भी अगर स्पेस सेक्टर की बात करें तो स्पेसटेक स्टार्टअप्स में भी तेजी आई है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि करीब 4 साल पहले सिर्फ एक स्पेसटेक स्टार्टअप था, जबकि आज की तारीख में करीब 190 स्पेसटेक स्टार्टअप हैं. जितेंद्र सिंह ने यह बात दिल्ली में हुए Zee TV National Conclave में कही. उन्होंने बताया कि स्पेस सेक्टर को निजी बिजनेस के लिए खोलने के बाद स्पेसटेक स्टार्टअपस की संख्या बढ़ी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारत के स्पेस स्टार्टअप्स में पिछले 9 महीनों में 1000 करोड़ रुपये से भी अधिक का निवेश हुआ है. यह आंकड़ा सिर्फ इस वित्त वर्ष का है यानी अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 तक का. प्राइवेट प्लेयर्स के लिए स्पेस सेक्टर को खोलने के बाद ना केवल इस इंडस्ट्री से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, बल्कि निवेशकों की प्रतिक्रिया भी शानदार है.

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि साल 2014 में करीब 350 स्टार्टअप थे, वहीं आज के वक्त में भारत में स्टार्टअप्स की संख्या 1,30,000 से भी अधिक हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन और पॉलिसी से जुड़ी तमाम पहल के चलते आंत्रप्रेन्योरशिप के लिए ये मौके खुले हैं. वह बोले कि पीएम मोदी ने बेकार हो चुके नियमों को खत्म किया और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए लोगों के लिए गवर्नेंस पर फोकस किया. इसी के चलते श्रीहरिकोटा के दरवाजे सभी के लिए खोल दिए गए. 

कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत तेजी से टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर आगे खड़ा दिख रहा है. आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम टेक्नोलॉजी के मामले में भी भारत काफी आगे है. आने वाले दिनों में दुनिया टेक्नोलॉजी की मदद से भारत में होने वाली ग्रोथ को देखेगा.