Koo ने आज अपने नए लोगो को लॉन्च किया है. इस नए लोगो में पिछले लोगो के मुकाबले ज्यादा अंतर तो नहीं है, लेकिन इसे एक नया रूप दिया गया है. इस नए लोगो (Koo New Logo) को श्री श्री रवि शंकर (Shri Shri Ravi Shankar) ने अपने 65वें जन्मदिन के खास मौके पर लॉन्च किया है.  कू (Koo) एक भारतीय माइक्रो-ब्लॉग (Indian Micro-Blog) है, जो कई भारतीय भाषाओं में अपलब्ध है। इस एप को साल 2020 में लॉन्च किया गया था, जिससे आज 6 मिलियन से ज्यादा यूजर्स जुड़े हुए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस एप की लॉन्चिंग की खुशी को जाहिर करते हुए आर्ट ऑफ लिविंग (Art Of living) के संस्थापक, श्री श्री रवि शंकर (Shri Shri Ravi Shankar) ने कहा कि, 'सभ्य समाज तक सोशल इंट्रेक्शन और जानकारी पहुंचाने में सक्षम है ये ऐप। कू एप देश और दुनियाभर में लाखों लोगों को जोड़ रही है। आज मैं कू एप के नए लोगो को लॉन्च करके खुश हूं। इतने कम समय में इस तरह की शानदार सोशल मीडिया एप को बनाने के लिए अप्रमेय और उनकी टीम को मेरी ओर से बधाई।'

ये चिड़िया कई पहलुओं पर करेगी इंस्पायर (This bird will inspire on many aspects)

कू के को फाउंडर 'अप्रमेय राधाकृष्ण' (Aprameya Radhakrishna) ने कहा, 'हम अपनी नई पहचान को सबके सामने लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। यह नया रूप है और हमारी नन्ही पीली चिड़िया के बालपन से किशोरावस्था में बढ़ने का संकेत है। यह चिड़िया पॉजिटिविटी से भरी हुई है और लोगों को जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में सबसे पॉजिटिव तरह से बातें और चर्चा करने के लिए इंस्पायर करेगी। यह नन्हा पक्षी उड़ने के लिए तैयार है। हम गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर (Shri Shri Ravi Shankar) के आभारी हैं कि उन्होंने अपने 65 वें जन्मदिन के शुभ दिन पर कू (Koo) के नए लोगो का उद्घाटन किया।'

टॉक टू टाइप फीचर (Talk To Type Feature)

हाल ही में Koo ने अपने यूजर्स के लिए एक टॉक टू टाइप (Talk to Type) फीचर को लॉन्च किया है. टॉक टू टाइप फीचर (Talk to Type) की मदद से जिस भी यूजर को टाइप करने में दिक्कत आती है, वो अपनी भाषा में बोलकर भी टाइप कर सकेंगे. इस फीचर को बाकि के तमाम वॉयस टाइपिंग फीचर की तरह ही बनाया गया है. लेकिन ये ज्यादातर भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। साथ ही क्षेत्रीय भाषा बोलने में भी यूजर्स को आसानी होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें