ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Fliplart) ने अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट (Wallmart) से लगभग 5-10% अधिक वैल्युएशन (Valuation) पर 60 करोड़ डॉलर यानी करीब 5000 करोड़ रुपये (Startup Funding) जुटाए हैं. कंपनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उसने वॉलमार्ट से 60 करोड़ डॉलर की फंडिंग (Funding) उठाई है. सूत्रों ने कहा कि यह राशि वास्तविक आंकड़ों का खुलासा किए बिना 5-10 प्रतिशत की सीमा में उच्च मूल्यांकन पर आई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लिपकार्ट ने अपनी मूल कंपनी से हालिया धन जुटाने के बाद कंपनी के मूल्यांकन पर कोई टिप्पणी नहीं की. फ्लिपकार्ट का पिछली बार मूल्यांकन 37.6 अरब डॉलर यानी करीब 2.79 लाख करोड़ रुपये किया गया था. उस वक्त कंपनी ने जीआईसी, कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड, सॉफ्टबैंक विजन फंड 2, वॉलमार्ट, डिसरप्टएडी, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और टाइगर ग्लोबल से 3.6 अरब डॉलर यानी लगभग 26,800 करोड़ रुपये जुटाए थे. 

एक अन्य सूत्र ने कहा कि कंपनी का मूल्यांकन अब भी 40 अरब डॉलर से नीचे है. कंपनी की बीते वित्त वर्ष में एकीकृद्ध शुद्ध कुल आय 9.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 56,012.8 करोड़ रुपये रही थी. वित्त वर्ष 2021-22 में यह 51,176 करोड़ रुपये थी. कुल आय में वृद्धि के बावजूद फ्लिपकार्ट का वित्त वर्ष 2022-23 में एकीकृत घाटा बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,371.2 करोड़ रुपये था.