भारत में स्टार्ट-अप कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. और यही संभावना facebook को एक मौके के तौर पर दिखाई दे रही है. फेसबुक भारत के उभरते स्टार्ट-अप कंपनियों में निवेश की प्लानिंग बना चुका है. फेसबुक की India-only के तहत छोटे और मझोले कारोबारों के लिए कर्ज की पहल इसमें से एक मानी जा रही है. हालही में facebook ने बेंगलुरु की स्टार्ट-अप कंपनियां meesho और Unacademy में निवेश किया था. ये कंपनियां अब यूनिकॉर्न का दर्जा पा चुकी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

facebook India के अजित मोहन के मुताबिक स्मॉल बिजनेस के लिए फेसबुक इंडिया अपने स्मॉल बिजनेस लोन्स पहल के जरिए भारतीय स्टार्टअप्स को लोन मुहैय्या कराएगा. ये लोन भारत के छोटे बिजनेस को भारत के अलावा दुनिया में बड़े विकास के मौके के रास्तों को खोलेगा. फेसबुक भारत में छोटे उभरते उद्योगों के शुरुआती दौर में निवेश कर उन्हें विकास करने में मदद करेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखेंस्मॉल बिजनेस फाइनेंस लोन  

फेसबुक ने भारत के छोटे और मझोले बिजनेस को क्रेडिट एक्सेस देने की पेशकश पहले से ही करता आया है. ये लोन 5 से 50 लाख रुपए तक हो सकते हैं जो 17 से 20% प्रति वर्ष की दर पर मिलेगा. केवल यहीं लोन के लिए आवेदन करनेवालों से प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ली जाएगी. महिला उद्योजकों को 0.2% की डिस्काउंट भी मिलेगा. ये डिस्काउंट उन महिलाओं को मिलेगा जो या तो बिजनेस की पूरी मालिक हैं या पार्टनर हैं. SMEs को अपने प्लेटफॉर्म पर कर्ज की प्रक्रिया पर खर्च करने का कोई बंधन नहीं होगा. जिस कंपनी में फेसबुक निवेश करेगा उससे कोई रेवेन्यू भी नहीं लेगा.

बता दें कि Meesho की वैल्युएशन अप्रैल 2021 में 2.1 अरब डॉलर्स की थी इसी तरह Unacedemy की वैल्यु 3.4 करोड़ डॉलर्स की हो गई है. फेसबुक भारत के छोटे और मझोले बिजनेस सेक्टर में ढाई से लेकर पांच करोड़ रुपए के बीच निवेश करती है. इसी तरह के निवेश से इन कंपनियों को युनिकॉर्न बनने में बड़ी भूमिका निभाई