देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच ई-कॉमर्स बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखी गई है. भारत के सबसे बड़े लॉजिस्टिक इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ClickPosts की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी ने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए अवसर की तरह काम किया है. सर्वे के मुताबिक, कोरोना संकट में लगभग 8 मिलियन से भी ज्यादा का शिपमेंट किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सॉफ्टवेयर की मदद से हो रहा काम

कोरोना संकट में कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा वर्कर घर से काम करने को दिया है. इसके अलावा काम को सही तरीके से चलाने और अच्छे रिजल्ट्स के लिए कंपनियां Slack और Microsoft teams के साथ काम कर रही है. इसके साथ ही कर्मचारियों के समय को ट्रैक करने के लिए Tick और Clockify का इस्तेमाल कर रही हैं. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के लिए Zoom का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

67 फीसदी सस्ती है ऑनलाइन ट्रेनिंग

इसके अलावा बिजनेस में ऑनलाइन ट्रेनिंग के जरिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. बता दें ऑनलाइन ट्रेनिंग क्लासरूम ट्रेनिंग की तुलना में लगभग 67 फीसदी सस्ती है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले सम में वर्क फ्रॉम होम का ट्रेंड बढ़ेगा. वर्क फ्रॉम होम को और सरल बनाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी governance & KPIs पर काम कर रही हैं. 

ऑनलाइन मार्केटिंग पर शिफ्ट हो रहे कस्टमर

इस संकट के दौर में लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव आया है. इस समय आम जनता सामान खरीदने के लिए बाहर जाने से ज्यादा बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग को मान रही है. इस समय लोग ऑनलाइन मार्केटिंग की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. इसके साथ ही लोग अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए मेल, न्यूजलैटर्स, वेबिनार और ब्लॉग का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस समय वॉट्सऐप और फेसबुक टॉप सोशल मीडिया ऐप बन गए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ClickPost इंडिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक प्लेटफॉर्म 

ClickPost इस समय इंडिया का सबसे बड़ा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा लॉजिस्टिक प्लेटफॉर्म है. इसके साथ में 100 से ज्यादा लॉजिस्टिक्स पार्टनर जुड़े हुए हैं. इसका plug और play SaaS प्लेटफॉर्म सभी डिलीवरी को टाइम पर पहुंचाने में मदद करता है.