How To Start Low Cast Business: देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच कई लोगों की नौकरियां चली गई और कई लोगों का बिजनेस भी बंद हो गया. लेकिन, ऐसे समय में आप पैसा कमाने के लिए ऐसा बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसकी हर घर में डिमांड है. आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसमें आप सिर्फ 1.14 लाख रुपए लगाकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस बिजनेस में सरकार भी आपकी मदद करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार देती है लोन की सुविधा

अगर आप भी अच्छी कमाई करने का जरिया देख रहे हैं तो आप मेटल से बनने वाले कटलरी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर सकते हैं. कटलरी बिजनेस को लेकर सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत लोन की भी सुविधा मिलती है.

बना सकते हैं ये प्रोडक्टस

बता दें कटलरी की डिमांड तो सभी घरों में है. तो आप भी इस बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस के तहत आप कटलरी से हैंड टूल और खेती में काम आने वाले कुछ जरूरी टूल को भी बना सकते हैं. इसके अलावा घरों में तो इस तरह की कटलरी की काफी डिमांड होती है.

कितनी होगी इनकम

सेट-अप पर खर्च: 1.8 लाख रुपए. इसमें मशीनरी जैसे वेल्डिंग सेट, बफिंग मोटर, ड्रिलिंग मशीन, बेंच ग्रिंडर, हैंड ड्रिलिंग, हैंड ग्रिंडर, बेंच, पैनल बोर्ड व अन्य टूल्स आ जाएंगे. इसके अलावा रॉ मैटेरियल पर खर्च: 1,20,000 रुपए (2 माह के लिए रॉ मैटेरियल) का होगा. इसके अलावा वर्क्स की सैलरी व अन्य खर्च: 30 हजार प्रति माह. कुल खर्च: 3.3 लाख रुपए का आएगा.

आपको खर्च करने हैं 1.14 लाख रुपए 

इसमें से खुद के पास से सिर्फ 1.14 लाख रुपए खर्च दिखाना होगा. बाकी खर्च के लिए आप सरकार की मदद ले सकते हैं. सरकार की ओर से मुद्रा स्कीम के तहत लोन की सुविधा दी जाती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कर सकते हैं आवेदन

इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कि‍तना लोन चाहिए जैसी डिटेल भरनी होगी.