निर्मला सीतारमण ने कहा कि बहुत सारे ऐसे रिफॉर्म की जरूरत है, जो ग्रोथ और डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभा सकें और विकसित भारत के विजन को मजबूती दे सकें. बजट में सिर्फ इस साल में 75 हजार करोड़ रुपये का 50 साल की अवधि तक का ब्याज मुक्त लोन देने का प्रस्ताव रखा गया है. इससे राज्य सरकारों के उन रिफॉर्म्स को मदद मिलेगी, जो माइलस्टन आधारित हैं.

स्टार्टअप ईकोसिस्टम को सराहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट भाषण देते हुए स्टार्टअप्स की भी खूब तारीफ की. उन्होंने बताया कि कैसे सरकार ने स्टार्टअप्स को मदद मुहैया कराई और किस तरह स्टार्टअप्स ने रोजगार पैदा करने में एक बड़ा रोल अदा किया. उन्होंने बताया कि कैसे स्टार्टअप्स किसानों के लिए भी मददगार साबित हुए.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत की इकनॉमी का बेहतर प्रदर्शन रहा है. स्टार्टअप्स ने किसानों की भी खूब मदद की. यहां उनका इशारा एग्रीटेक स्टार्टअप्स पर था, जो टेक्नोलॉजी की मदद से खेती को बेहतर बना रहे हैं और साथ ही किसानों की पहुंच बड़ी मार्केट तक कर रहे हैं. इससे किसानों की आय बढ़ाने के मोदी सरकार के विजन को मदद मिल रही है.