Small Business Ideas: मोदी सरकार ने 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन (single use plastic), इस्तेमाल और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. सरकार के इस फैसले से कुछ लोग निराश हैं तो कुछ लोग कमाई का नया जरिया ढूंढ रहे हैं. अगर आप भी एक छोटा सा बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन आइडिया लेकर आए हैं, जो सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन होने के बाद आपको मुनाफा करा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पानी पीने के लिए आप बांस की बोतल का व्यापार शुरू कर सकते हैं. मोदी सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है और आमतौर पर पानी के लिए प्लास्टिक की बोतलों का ही इस्तेमाल होता रहा है. लेकिन इन बोतलों में पानी पीना सबसे ज्यादा खतरनाक है. इसलिए बांस की बोतल बनाकर उसे बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि एमएसएमई मंत्रालय के अधीन कार्यरत खादी ग्रामोद्योग आयोग ने बांस की बोतल का निर्माण किया था और ये इस बोतल को प्लास्टिक की बोतल की जगह इस्तेमाल किया जाएगा.

कितनी होगी बोतल की कीमत?

इस बांस की बोतल की क्षमता कम से कम 750 एमएल होगी और इसकी कीमत 300 रुपए से शुरू होगी. हालांकि ये बोतल प्लास्टिक की बोतल की तुलना में थोड़ी महंगी होगी लेकिन पर्यावरण को बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचाएगी. इसके अलावा ये बोतल टिकाऊ भी होगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

 

करीब 2 लाख रुपए लगाकर शुरू करें बिजनेस

खादी ग्रामोद्योग की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी. बांस के प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 1.70 लाख रुपए का कच्चा माल खरीदना होगा. इसके अलावा भी आपको कई तरह के खर्च वहन करने होंगे, जिसकी जानकारी आप खादी ग्रामोद्योग की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते है. 

बांस से और क्या प्रोडक्ट बन सकते हैं?

आजकल बांस कंट्रक्शन में भी काम आ रहा है, आप चाहे तो इससे घर बना सकते हैं. फ्लोरिंग कर सकते हैं, फर्नीचर तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा हैंडीक्राफ्ट और ज्वैलरी भी बना सकते हैं. इसके अलावा भी आप बांस के कई तरह के सामान बना सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं.