टेक्नालॉजी की दुनिया तेजी से बदल रही है और उन सामानों में अपनी दखलंदाजी कर रही है, जिनका अब तक टेकनालॉजी से बहुत ज्यादा संबंध नहीं था. जैसे सूटकेस. बीजिंग के एक स्टार्टअप ने एक रोबोट सूटकेस तैयार किया है, जो अपने मालिक का चेहरा पहचानता है और अपने आप उनके साथ-साथ चलता है. इस स्टार्टअप का नाम है Forward X और उसके द्वारा बनाए गए सेल्फ-ड्राविंग रोबोट सूटकेस को Ovis नाम दिया गया है. खासबात ये है कि इस सूटकेस को डेवलप करने के लिए पैसे जुटाने के लिए क्राउड फंडिंग या चंदे का सहारा लिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे काम करता है रोबोट सूटकेस

 

कंपनी इस सूटकेस के लिए अमेरिकी बाजार पर खासतौर से फोकस कर रही है. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहली नजर में Ovis किसी दूसरे सूटकेस की तरह ही दिखता है. ये आयताकार है और इसमें चार पहिए लगे हैं. लेकिन पास से देखने पर पता चलता है कि इसमें दो USB पोर्ट लगे हैं, जिसके जरिए आप अपने गैजेट्स भी चार्ज कर सकते हैं.

Ovis की आंख है कमाल की!

इसके अलावा एक 170 डिग्री वाइड-एंगल कैमरा लेंस भी लगा है. आप इसे Ovis की आंख समझ सकते हैं. इस आंख के जरिए Ovis चेहरों को पहचान सकता है, बॉडी मूवमेंट को ट्रैक कर सकता है. इसी खूब की वजह से Ovis बिना किसी से टकराए अपने मालिक से साथ-साथ चलता है. जब आपको इसे अपने से अलग करना हो तो इसकी बैटरी निकालकर इसे इनएक्टिव कर दीजिए. सूटकेस के इनएक्टिव होते ही आपके पास मैसेज आएगा. अगर किसी वजह से सूटकेस चोरी हो जाए, तो भी चिंता की बात नहीं. इसमें लगा जीपीएस सिस्टम आपको बता देगा कि सूटकेस कहां है.

किसी से टकराता नहीं है

OVis में लगे सेंसर की वजह से वह किसी दूसरे व्यक्ति से टकराता नहीं है और पहले ही रुक जाता है या अपना रास्ता बदल लेता है और फिर अपने मालिक के साथ चलने लगता है. हालांकि अभी ये प्रोडक्ट ट्रायल पीरियड में है और कुछ सुधार के बाद इसे जल्द ही बाजार में पेश किया जाएगा. जहां तक सुधारों की बात है तो पहले OVis अपने मालिक के पीछे पीछे चलता था, अब ये बगल में साथ-साथ चलता है. लोगों के फीडबैक के आधार पर इसमें ऐसे ही कुछ और सुधार किए जा रहे हैं.

कितनी है कीमत?

Ovis पहला सेल्फ-ड्राविंग रोबोट सूटकेस नहीं है. इससे पहले Travelmate इसी तरह का सूटकेस लॉन्च कर चुकी है. लेकिन Travelmate के सूटकेस की कीमत 1100 डॉलर है, जबकि क्राउडफंडिंग करने वालों को Ovis का सूटकेस सिर्फ 399 डॉलर में मिलेगा, जबकि उसकी रिटेल कीमत 700 डॉलर होगी.