बेबी एंड मॉम केयर सेगमेंट में डील करने वाले भारत के लोकप्रिय ब्रांड SuperBottoms ने घोषणा की है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कंपनी में निवेश किया है. SuperBottoms में निवेश करने के साथ-साथ कंपनी ने आलिया भट्ट को अपना ब्रांड अंबेसडर भी बनाया है. अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि आलिया भट्ट ने कंपनी में कितना निवेश किया है और उसके लिए कितनी हिस्सेदारी ली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SuperBottoms की शुरुआत Pallavi Utagi ने की थी, जो कंपनी की सीईओ भी हैं. यह कंपनी 100 फीसदी सस्टेनेबल और ऑर्गेनिक कॉटन के डायपर्स बनाती है. कंपनी का कहना है कि इसे खरीद कर तमाम पैरेंट अपने बच्चों को क्वालिटी प्रोडक्ट दे सकते हैं और मन में इस बात का संकोच भी नहीं होगा कि डायपर्स प्रदूषण की वजह बनते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट ईको फ्रेंडली भी हैं और स्किन फ्रेंडली भी हैं. प्लास्टिक के इस्तेमाल से बनने वाले डिस्पोजेबल डायपर्स में हानिकारक कैमिकल होते हैं. 

कंपनी ने आलिया भट्ट के निवेश करने और उन्हें अपना ब्रांड अंबेसडर बनाने को लेकर एक ट्वीट भी किया है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा है- 'हम एक बड़ी खबर की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हैं. हम अपनी SuperBottoms फैमिली में एक और मेंबर के आ जाने से बहुत खुश हैं. आलिया भट्ट एक निवेशक और ब्रांड अंबेसडर की तरह कंपनी से जुड़े हैं. यह कपड़ों के डायपर्स का इस्तेमाल करने वाली पूरी कम्युनिटी के लिए एक बड़ी खबर है.'

आलिया भट्ट ने कहा है कि एक मां की तरह भी वह इस फैसले से बहुत खुश हैं कि वह अपने बच्चे को एक हेल्दी प्लेनेट दे रही हैं. वह इस पार्टनरशिप से इसलिए भी खुश हैं, क्योंकि वह उन बाकी तमाम माओं के साथ भी जुड़ रही हैं, जिनका विजन उनसे मेल खाता है. कंपनी का यूनीक और इनोवेटिव प्रोडक्ट सुरक्षा, क्वालिटी और सस्टेनेबिलिटी को अहमियत देते हुए तमाम मां-बाप के लिए इसे एक बिना किसी संकोच वाला विकल्प बना रहा है.

आलिया भट्ट् एक बॉलीवुड स्टार तो हैं ही, साथ ही वह हमेशा सस्टेनेबल लिविंग की भी वकालत करती हैं. इस तरह वह SuperBottoms के विजन के साथ अच्छे से मेल खाती हैं. अपने प्रीमियम और ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स के जरिए ये स्टार्टअप मां और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहा है.

Pallavi Utagi ने कहा है कि आलिया भट्ट के कंपनी के साथ जुड़ने से उन्हें ऐसा लग रहा है मानो वह नौवें आसमान पर हों. वह कपड़े को ही प्रमुखता देने पर जोर दे रही हैं. पल्लवी कहती हैं कि SuperBottoms हर नए पैरेंट का पैरेंटिंग पार्टनर बनना चाहता है और उन्हें कपड़े के डायपर मुहैया कराना चाहता है. वह मानती हैं कि आलिया भट्ट के भरोसे, प्यार और समर्थन के साथ कंपनी अपने विजन को हकीकत में बदल सकेगी.