अलख पांडे (Alakh Pandey) के एडटेक यूनिकॉर्न (Unicorn) स्टार्टअप फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के वित्तीय नतीजे सामने आ गए हैं. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू करीब 3.4 गुना बढ़ा है और 798 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. अगर बात सिर्फ ऑपरेशन से रेवेन्यू की करें तो कंपनी को 771.76 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जो पिछले साल 232.47 करोड़ रुपये था. वहीं इससे भी पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू सिर्फ 24.6 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का रेवेन्यू तेजी से बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है ऑफलाइन मार्केट में कंपनी का पहुंच तेजी से बढ़ना.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं दूसरी ओर, कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अभी भी यह एडटेक स्टार्टअप मुनाफे में ही है. कंपनी का EBITDA साल 2023 में 127 करोड़ रुपये, जो वित्त वर्ष 22 के 134 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है. बता दें कि कंपनी के मुनाफे में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है इसके खर्चे में हुई बढ़ोतरी.

खर्चे में हुई तगड़ी बढ़ोतरी

फिजिक्सवाला का कुल खर्च साल 2023 में 777 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले साल 103 करोड़ रुपये था. इस साल कर्मचारियों की लागत बढ़कर 406 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल सिर्फ 42 करोड़ रुपये थी, जिसका असर मुनाफे पर दिख रहा है. बता दें कि साल 2022 में कंपनी का ESOP बेनेफिट भी जीरो था, जबकि इस बार कंपनी ने कुछ ESOP भी दिया है.

स्टार्टअप के को-फाउंडर प्रतीक माहेश्वरी ने कहा कि कंपनी की ग्रोथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सेक्टर में हुई है. ऑनलाइन की बात करें तो स्टूडेंट्स की संख्या में करीब 2.5 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2022 में ऑनलाइन स्टूडेंट्स की संख्या 9 लाख थी, जो 2023 में बढ़कर 23.5 लाख पर पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर ऑफलाइन स्टूडेंट्स में भी करीब 5.5 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके बाद स्टूडेंट्स की संख्या 60 हजार हो गई है.

हाल ही में 100 लोगों का किया था Layoff

एडटेक यूनिकॉर्न कंपनी फिजिक्सवाला ने नवंबर के महीने में ही अपने 100 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की थी. रिपोर्ट के अनुसार, डाटा एनालिस्ट, प्रोडक्टिविटी और अन्य विभागों के कर्मचारियों की छंटनी की गई थी. साथ ही यह भी खबर आई थी कि अगले 6 महीनों में अतिरिक्त 1000 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना है.

पिछले साल ही यूनिकॉर्न बना था फिजिक्सवाला

फिजिक्सवाला पिछले साल वेस्ट ब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स से 10 करोड़ डॉलर के राउंड के साथ यूनिकॉर्न बन गया. वित्त वर्ष 2012 में परिचालन से कंपनी का राजस्व 9.5 गुना बढ़कर 233 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2011 में 24.6 करोड़ रुपये था. 2016 में प्रसिद्ध यूट्यूब स्‍टेम शिक्षक अलख पांडे द्वारा स्थापित और बाद में तकनीकी कार्यकारी प्रतीक माहेश्वरी द्वारा शामिल किया गया, फिजिक्सवाला जेईई, एनईईटी और अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश और राज्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री प्रदान करता है.