आजकल हर तरफ आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) यानी एआई (AI) की बातें हो रही हैं. इसे लेकर कई कंपनियों की तरफ से छंटनी (Layoff) की खबरें भी आ रही हैं. वहीं यहां तक कहा जा रहा है कि इनमें बहुत सारी नौकरियां एआई की वजह से गई हैं. हालांकि, अगर आप कोई कंपनी शुरू करना चाहते हैं तो आप एआई की मदद से अपने बहुत सारे काम करवा सकते हैं. इसमें कई काम मुफ्त में हो जाएंगे, तो कुछ के लिए मामूली कीमत चुकानी होगी. आइए जानते हैं बिजनेस शुरू करने से लेकर उसे आगे बढ़ाने तक एआई एक स्टार्टअप (Startup) की क्या-क्या मदद कर सकता है. 

बेहतरीन नाम और टैगलाइन सुझाएगा ChatGPT

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले दिनों में ChatGPT तेजी से लोकप्रिय हुआ है. आप चाहे तो इसका इस्तेमाल करते हुए अपने बिजनेस के लिए शानदार नाम तय कर सकते हैं. आपको सिर्फ ChatGPT को अपने बिजनेस के बारे में थोड़ी जानकारियां देनी होंगी कि आप क्या करते हैं. ध्यान रहे, आपका सवाला जितना अच्छे से समझाते हुए पूछा गया हुआ होगा, आपको जवाब उतना ही बेहतर मिलेगा. ChatGPT से ही आप अपने बिजनेस के लिए टैगलाइन लिखवा सकते हैं.

पूरा बिजनेस प्लान बना देगा ChatGPT

आपको बस अपने बिजनेस की डिटेल्स ChatGPT को देनी होंगी और उसे बिजनेस प्लान बनाने को बोलना होगा. बस फिर क्या है, आप सीट पर से उठकर थोड़ा टहल लीजिए और इतनी देर में ChatGPT आपके लिए बिजनेस प्लान बना देगा. अगर आप ChatGPT के जवाब से संतुष्ट नहीं है तो वहां आपको रीजनरेट करने का विकल्प मिलेगा, जिसके बाद एआई आपको दोबारा से एक बिजनेस प्लान बनाकर देगा. 

ब्रांडिंग में मिलेगी खूब मदद

बिजनेस का नाम तय कर लेने के बाद आपको जरूरत पड़ती है ब्रांडिंग की. इसके लिए आपको लोगो बनाना होगा, जिसके लिए कुछ तस्वीरें चाहिए होंगी. इसके लिए आप logoai.com जा सकते हैं. इसके अलावा आप studio.tailorbrands.com, logomaster.ai, logo.com और Canva.com पर भी जा सकते हैं.

CV की छंटनी के काम आएगा एआई

बिजनेस शुरू करते वक्त आपको एक टीम की जरूरत भी पड़ेगी. अगर बड़ा बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो बहुत सारे लोगों की जरूरत होगी. अब आपके सामने दो तरीके हैं. या तो आप खुद से किसी एचआर को हायर करिए और फिर उसे कहिए कि वो एक-एक कर के लोगों को ढूंढे, सीवी की छंटनी करे और एक अच्छा कैंडिडेट चुनकर लाए या आप चाहे तो ये सारा काम एआई को करने के लिए बोल सकते हैं. बहुत से एचआर टेक एआई टूल्स हैं जो छोटी से लेकर बड़ी कंपनियों तक के लिए योग्य उम्मीदवार ढूंढते हैं और कंपनी से मिलवाते हैं. इनमें portal.turbohire.co, recruitmentsmart.com और turing.com जैसी वेबसाइट भी आती हैं, जिन पर एआई टूल्स मौजूद हैं.

विज्ञापन के लिए फोटो-वीडियो बनवाएं

जब आपको विज्ञापन देना होता है तो उसके लिए जरूरत होती है फोटो और वीडियो की. आप चाहे तो एआई से ही अपने प्रोडक्ट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो बनवा सकते हैं. फोटो के लिए आप DALL.E2, prompthunt.com, avatarai.me, Midjourney.com जैसे एआई टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं वीडियो के लिए आप Synthesia.io, Pictory.ai और Quickvid.ai जैसे टूल्स से शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं.

ई-मेल भी लिखेंगे ये एआई टूल

अगर आपको किसी भी तरह के बिजनेस कम्युनिकेशन के लिए ई-मेल लिखवाना है, तो वह काम भी एआई कर देगा. आप ChatGPT का इस्तेमाल करते हुए प्रोफेशनल ई-मेल लिखवा सकते हैं. आपको सिर्फ ChatGPT को अपने ई-मेल के बारे में बताना होगा कि उसे क्या लिखना है और मेल में कौन सी कुछ अहम बातें शामिल करनी हैं.  Copy.ai से भी आप ये काम कर सकते हैं. 

सोशल मीडिया के लिए हैशटैग भी देंगे

डिजिटल मीडिया के इस दौर में आपको अपने बिजनेस को सोशल मीडिया पर भी ले ही जाना होगा. ऐसे में आपको ChatGPT, Microsoft Bing AI और Copy.ai की मदद से वहां ट्रेंड होने वाले तमाम हैशटैग मिल सकते हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर लिखने के लिए कैप्शन भी एआई से आसानी से तैयार किया जा सकता है. 

एसईओ का भी काम करेगा एआई

SEO यानी Search Engine Optimization के लिए भी कई AI टूल्स हैं, जो कीवर्ड्स सर्च, SEO स्कोर, कंटेंट सजेशन बताते हैं. एसईओ के लिए आप Copyai, Bing या ChatGPT की मदद ले सकते हैं. 

वेबसाइट बनाने में मिलेगी मदद

OpenAI.com की मदद से तो आप वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग में मदद ले सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको कोडिंग आनी जरूरी है. अगर आप अपनी वेबसाइट के अलग-अलग सेक्शन के लिए कंटेंट लिखवाना चाहते हैं तो वह काम भी एआई कर देगा. जैसे एआई की मदद से आप वेबसाइट की प्राइवेसी पॉलिसी, शिपिंग पॉलिसी और नियम व शर्तों वाले पेज आसानी से बनवा सकते हैं. यहां तक कि यह आपको बाकी भी तमाम तरह के पेज बनाने या कंटेंट लिखने में मदद करेगा. यानी कुल मिलाकर आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस आपके लिए किसी पर्सनल असिस्टेंट से कम नहीं है. असिस्टेंट भी ऐसा जिसे सब पता है और जो आपको लिए 365 दिन और 24 घंटे मौजूद रहता है.