देश के सात प्रमुख शहरों में इस साल जोरदार बिक्री दर्ज की गई. जनवरी से सितंबर के दौरान घरों की बिक्री 87 प्रतिशत बढ़कर 2,72,709 यूनिट्स पर पहुंच गई. एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक मजबूत डिमांड के चलते रेजिडेंशियल बिक्री प्री-कोविड लेवल के पार पहुंच गई है. जबकि 2021 की समान अवधि में रेजिडेंशियल बिक्री 1,45,651 यूनिट्स रही थी. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनारॉक प्रमुख रेजिडेंशियल ब्रोकरेज कंपनियों में से एक है.

देश के प्रमुख शहरों में बड़ी घरों की बिक्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-NCR, मुंबई महानगरीय क्षेत्र (MMR), चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में घरों की बिक्री 87 फीसदी बढ़ी. इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान बिक्री का आंकड़ा 2,72,709 यूनिट्स रही, जोकि पिछले साल की समान अवधि में 1,45,651 यूनिट्स थी. इस साल बिक्री का आंकड़ा पूरे 2019 के दौरान बेची गई 2,61,358 यूनिट्स से ज्यादा है. जबकि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की वजह से 2020 में रेजिडेंशियल बिक्री घटकर 1,38,344 यूनिट्स रह गई थी.

राज्य सरकारों ने किया रेजिडेंशियल मार्केट का सपोर्ट

एनरॉक की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल महाराष्ट्र समेत अन्य कुछ राज्य सरकारों ने रेजिडेंशियल मार्केट को प्रोत्साहित किया गया था, जिसमें कम स्टांप चार्ज जैसे कदम शामिल हैं. इससे रेजिडेंशियल मार्केट को काफी सपोर्ट मिला. नतीजतन, 2021 में घरों की बिक्री बढ़कर 2,36,516 इकाई हो गई, जिसकी गति इस साल भी बरकरार है. दिल्ली-NCR में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले जनवरी-सितंबर में दोगुना बढ़कर 49,138 यूनिट्स रही.

हाउसिंग सेल्स का ट्रेंड जारी रहेगा

MMR में बिक्री 48,716 यूनिट्स से 67 फीसदी बढ़कर 81,315 यूनिट्स हो गई. बैंगलोर में घरों का आंकड़ा 81 फीसदी बढ़ा है. हैदराबाद में हाउसिंग सेल्स में दोगुना बढ़कर 35980 यूनिट्स रही. खास बात यह है कि एनरॉक की रिपोर्ट में घरों की बिक्री के आंकड़ों में सभी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स शामिल है. एनरॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि फेस्टिव सीजन के चलते बिक्री का ट्रेंड बरकरार रहने वाला है. क्योंकि बिल्डर्स ग्राहकों के लिए कैश डिस्काउंट जैसे आकर्षक ऑफर दे रहे हैं.