DDA Property Mega E-Auction: दिल्ली में अपनी दुकान या प्रॉपर्टी खरीदने का बहुत ही शानदार मौका आपको मिलने वाला है. दिल्ली विकास प्राधिकरण प्लॉट, दुकानों, कियोस्क और मोबाइल टावर साइट की बिक्री के लिए एक मेगा ई-ऑक्शन चलाने वाली है. DDA के अधिकारियों ने बताया कि इन प्रॉपर्टी की ऑनलाइन बोली 7 से 9 नवंबर के बीच तीन दिनों तक लगाई जाएगी. 

इन प्रॉपर्टी के लिए होगी निलामी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DDA ने बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 50 से अधिक संस्थागत प्लॉट के लिए बोलियां मंगाई है, जिसमें लीजहोल्ड पर 20 धार्मिक स्थल, 12 इंडस्ट्रियल प्लॉट, 46 रेजिडेंशियल प्लॉट, 2 ग्रुप हाउसिंग प्लॉट, 28 कॉमर्शियल प्लॉट और रोहिणी में 19 स्मॉल साइज रेजिडेंशियल प्लॉट हैं. ये सभी फ्री होल्ड पर हैं. 

 

इसके अलावा, एनुअल लाइसेंस शुल्क पर दो CNG/ग्रीम फ्यूल साइटों और चार गैस गोदामों, 145 फ्रीहोल्ड निर्मित दुकानों, 13 फ्रीहोल्ड जनक प्लेस दुकानों, 15 कियोस्क, 16 मोबाइल टॉवर साइटों और मंथली लाइसेंस फीस के साथ 105 समारोह स्थलों के लिए भी बोलियां आमंत्रित की गई हैं.

6 नवंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन

अधिकारी ने बताया कि ई-ऑक्शन के इस लेटेस्ट फेज में प्रमुख भूखंडों, सीएनजी साइटों, निर्मित दुकानों, कियोस्क, मोबाइल टावर साइटों और अन्य के लिए, पंजीकरण 6 नवंबर तक खुला है. उन्होंने कहा कि DDA ने नागरिक सुविधा केंद्र, विकास सदन में अपने कार्यालय में प्रश्नों के समाधान और संभावित बोलीदाताओं के डिजिटल हस्ताक्षर, पंजीकरण या प्रशिक्षण प्राप्त करने में सहायता प्रदान करने के लिए एक हेल्प डेस्क स्थापित की है.

7 से 9 नवंबर तक होगा ऑक्शन

हेल्प डेस्क पर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है. इन संपत्तियों की ऑनलाइन बोली तीन दिनों के लिए निर्धारित की गई है. समारोह स्थलों, कियोस्क, मोबाइल टावर साइटों, सीएनजी/हरित ईंधन साइटों और संस्थागत भूखंडों के लिए बोली 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी. औद्योगिक, आवासीय और छोटे आकार के आवासीय भूखंडों के लिए बोली 8 नवंबर को और वाणिज्यिक और समूह आवास भूखंडों, जनक प्लेस की दुकानों और निर्मित दुकानों के लिए 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें