Ashiana Housing Sales:  रियल एस्टेट कंपनी आशियाना हाउसिंग ने गुरुग्राम में परियोजना शुरू करने के 15 मिनट के भीतर 224 लग्जरी फ्लैट 440 करोड़ रुपये में बेच दिए. यह परियोजना गुरुग्राम के सेक्टर 93 में स्थित है. कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसने अपनी प्रतिष्ठित परियोजना ‘आशियाना अमराह’ के चरण-3 के सभी फ्लैट को 15 मिनट के भीतर बेच दिया. आशियाना हाउसिंग सोसाइटी के देश में नौ शहरों में प्रोजेक्ट्स हैं. कंपनी ने 17 हजार ग्राहकों को 230 लाख स्क्वायर फीट के घर बेच चुके हैं.   

Ashiana Housing Sales: 11 बजे शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, 11.15 बजे तक बिक गई 224 यूनिट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा, 'हम आशियाना अमराह चरण-3 को मिली अविश्वसनीय प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं. हमने सुबह 11 बजे रजिस्ट्रेशन शुरू किया और हमें 11.15 बजे तक 224 यूनिट्स के लिए 800 चेक मिल गए थे. शुरुआती 15 मिनट में ही यह चार गुना राशि मिल गई.' उन्होंने इसके लिए कंपनी की प्रतिष्ठा और पिछले रिकॉर्ड को श्रेय दिया। आशियाना हाउसिंग भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में एक है.

Ashiana Housing Sales: बच्चों को फोकस कर जारी किए प्रोजेक्ट्स, चौथी तिमाही में लॉन्च होंगे लेवल चार प्रोजेक्ट्स

एमडी अंकुर गुप्ता ने आगे कहा, 'हमने प्रोजेक्ट्स में बच्चों पर भी ध्यान केंद्रित किया है. लोग चाहते हैं कि उनके बच्चों का पालन-पोषण बेहतर जगहों पर, बेहतर सुविधाओं और जीवन की गुणवत्ता के साथ हो और हमारी कंपनी यही वादा कर रहा है. इसलिए बाजार में बहुत उत्साह है. आशियाना आगामी तिमाही में चरण 4 लॉन्च करने की भी योजना बना रही है. ' इसके अलावा कंपनी के एमडी ने प्रोजेक्ट्स के ओवर सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी की ब्रांड वैल्यू और डिलीवरी ट्रैक रिकॉर्ड को भी जिम्मेदार बताया है.

Ashiana Housing Share Price: 9.65 फीसदी  चढ़कर बंद हुआ था आशियाना हाउसिंग का स्टॉक, सालभर में दिया 96 फीसदी रिटर्न

आशियाना हाउसिंग का शेयर शुक्रवार को 9.65 फीसदी चढ़कर 334.20 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का शेयर 52 वीक हाई 355.90 रुपए और 52 वीक लो 165.00 रुपए पर है. छह महीने के अंतराल में कंपनी के शेयर ने 44.08 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में 96 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 3.37 हजार करोड़ रुपए है. इसके अलावा कंपनी ने 0.15 फीसदी का डिविडेंड यील्ड दिया है.