गणपति विसर्जन के दौरान यात्रियों की सम्भावित भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए वेस्‍टर्न रेलवे की ओर से 28 और 29 सितंबर की मध्‍य रात्रि को आठ स्‍पेशल लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. ये ट्रेनें चर्चगेट और विरार स्टेशनों के बीच चलेंगी. 28 सितम्‍बर, 2023 को शाम 17.00 बजे से 20.30 बजे के बीच अप दिशा की सभी फास्ट ट्रेनों को मुंबई सेंट्रल और चर्चगेट के बीच चर्नी रोड सहित सभी स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है. सामान्यतः ये उपनगरीय सेवाएं शाम के समय पीक आवर के दौरान मुंबई सेंट्रल एवं चर्चगेट के बीच नहीं रुकती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार चर्नी रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय भी लिया गया है कि 28 सितम्बर, 2023 को 17.00 बजे से 22.00 बजे के बीच चर्चगेट की ओर जाने वाली अप दिशा की सभी धीमी ट्रेनें चर्नी रोड स्टेशन पर नहीं रुकेंगी. अतः चर्नी रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 2 पर इस अवधि के दौरान कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं रहेगी. 

ये है ट्रेनों के समय से जुड़ी जानकारी

  • विरार से चर्चगेट के लिए पहली विशेष लोकल ट्रेन  00.15 बजे प्रस्थान करेगी एवं 01.52 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
  • दूसरी विशेष लोकल ट्रेन विरार से 00.45 बजे प्रस्थान करेगी और 02.22 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
  •  तीसरी विशेष लोकल ट्रेन विरार से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.15 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
  • चौथी विशेष लोकल ट्रेन विरार से 03.00 बजे प्रस्थान करेगी और 04.40 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
  • इसी तरह, डाउन दिशा में पहली विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे विरार पहुंचेगी.
  • दूसरी विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 01.55 बजे प्रस्थान करेगी और 03.32 बजे विरार पहुंचेगी.
  • तीसरी विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 02.25 बजे प्रस्थान करेगी और 04.02 बजे विरार पहुंचेगी.
  • चौथी विशेष लोकल ट्रेन चर्चगेट से 03.20 बजे प्रस्थान करेगी और 04.58 बजे विरार पहुंचेगी.
  • ये विशेष ट्रेनें चर्चगेट और विरार के बीच सभी उपनगरीय स्टेशनों पर रुकेंगी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें