Bandra Terminus-Jabalpur Superfast Express: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (विशेष किराए पर) के फेरे विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा इसकी पुष्टि की गई है. विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 16 जून, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी.

Bandra Terminus-Jabalpur Superfast Express: इतने बजे रवाना होगी ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम पांच बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी. अगले दिन ये गाड़ी तीन बजकर 10 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन को पहले 1 जुलाई, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, जिसे अब 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया है. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर कोच और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे.

Bandra Terminus-Jabalpur Superfast Express: जबलपुर से इतने बजे करेगी प्रस्थान

ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से शाम पांच बजे प्रस्थान करेगी. ये अगले दिन दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.इस ट्रेन को पहले 30 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था. इसे अब 29 सितंबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बांद्रा टर्मिनस ट्रेन मुंबई बोरीवली रेलवे स्टेशन, वापी रेलवे स्टेशन, सूरत रेलवे स्टेशन, वडोदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन, रतलाम जंक्शन, उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन, संत हिरदारामनगर रेलवे स्टेशन, भोपाल रेलवे स्टेशन, होशंगाबाद रेलवे स्टेशन, इटारसी रेलवे जंक्शन, पिपरिया रेलवे स्टेशन, नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन और जबलपुर रेलवे स्टेशन होकर गुजरती है.