Train additional stoppage: यात्रियों के सुविधाओं के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के लिए अतिरिक्त स्टॉपेज की घोषणा की है. बांद्रा टर्मिनस से अजमर जाने वाली ट्रेन बांद्रा टर्मिनस स्टेशन-अजमेर एक्सप्रेस (12996/96) पालघर स्टेशन में छह महीनों तक कुछ देर के लिए रुकेगी. इसके अलावा अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस (16209/10) भी महाराष्ट्र के पालघर में छह महीनों तक रुकेगी. जानिए किस वक्त ये ट्रेनें पालघर स्टेशन पहुंचेगी.

इस वक्त दोनों ट्रेनें पालघर रुकेगी ट्रेनें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस (12995) पालघर शाम छह बजकर 26 मिनट पर पहुंचेगी. ये दो मिनट तक पालघर स्टेशन में रुकेगी. इसके बाद ये छह बजकर 28 मिनट पर स्टेशन से रवाना होगी. ऐसे ही अजमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन (12996) दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर पहुंचेगी. दो मिनट रुककर 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी.  ये दोनों ट्रेनें 30 मार्च 2023 और 31 मार्च 2023 से पालघर स्टेशन पर रुकेगी.

दो मिनट पालघर स्टेशन पर रुकेगी अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस

पालघर स्टेशन पर अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस की अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था है. अजमेर- मैसूर एक्सप्रेस (16209) पालघर रात आठ बजकर 37 मिनट पर पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद ये रात आठ बजकर 39 मिनट पर चलेगी. इसी तरह मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन (16210)  पालघर पर रात 11 बजकर 17 मिनट पर पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद ये 11 बजकर 19 मिनट पर निकल जाएगी. ये व्यवस्था 30 मार्च 2023, 31 मार्च 2023 से लागू होगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

29 मार्च 2023 को बोरीवली-वलसाद (09085) ट्रेन वापी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी. वहीं, 29 मार्च को ही बांद्रा वापी एक्सप्रेस (09159) भिलाड में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी.