Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 24 सितंबर को एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इस कड़ी में पीएम मोदी राजस्थान में तीसरी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. ये नई वंदे भारत ट्रेन उदयपुर-जयपुर मार्ग पर चलेगी, अधिकारियों ने कहा कि यह राजस्थान में तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी जो 25 सितंबर से राज्य में नियमित रूप से चलेगी. हालांकि यह ट्रेन 26 सितंबर को नहीं चलेगी. राजस्थान में चलने वाली दो अन्य वंदे भारत ट्रेनें अजमेर-दिल्ली कैंट और जोधपुर-साबरमती वंदे भारत हैं.

क्या है उदयपुर-जयपुर ट्रेन का रूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और जयपुर सहित राज्‍य के पांच जिलों से होकर गुजरेगी और रास्‍ते में किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन और राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर रुकेगी.

कितना होगा नई वंदे भारत ट्रेन का किराया

अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन के किराये की जानकारी शुक्रवार को सामने आ जाएगी. ट्रेन सुबह 7.50 बजे उदयपुर से रवाना होगी और दोपहर 1.50 बजे जयपुर पहुंचेगी. वापसी में शाम चार बजे जयपुर से रवाना होगी और रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी.

9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी (Narendra Modi) 24 सितंबर को एक साथ इन 9 Vande Bharat Express Trains को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.

  • जयपुर-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • जयपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • जयपुर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस
  • जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
  • पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • चेन्‍नई-हैदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
  • चेन्‍नई-तिरुनेलवेली वंदे भारत एक्सप्रेस
  • पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें