प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई ‘मेक इन इंडिया’ परियोजना के तहत भारतीय रेलवे की ओर से बड़े पैमाने पर नई परियोजनाएं शुरू की जा रही है. रेलवे अपनी जरूरत के कई सारे सामन का उत्पादन देश में ही करने का प्रयास कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के मधेपुरा में लोकोमोटिक कारखाना लगाया गया है

 ‘मेक इन इंडिया’ योजना के तहत रेलवे की ओर से बिहार के मधेपुरा में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव कारखाना लगाया गया है. यहां बनने वाले इंजन रेलवे के पास मौजूद वर्तमान इंजनों की तुलना में अधिक भार उठा कर चल सकते हैं. साथ ही ये इंजन सामान्य इंजनों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित हैं.

हल्दिया में लगाया गया कारखाना

भारतीय रेलवे की ओर से डीएमयू कोच बनाने के लिए हल्दिया में एक कारखाना लगाया गया है. यहां हर साल लगभग 100 नए डीएमयू कोच बनाए जाएंगे. इन कोचों को आधुनिक तकनीक से बनाया जा रहा है.

यहां लग रहे हैं नए कारखाने

रेलवे की ओर से लातूर में मेट्रो कोच कारखाना एवम् न्यूबोंगईगांव में एलएचबी कोच के नवीनीकरण का कारखाना लगाया जा रहा है. भारतीय रेलवे ने अपनी इंटीग्रल कोच फक्ट्री चेन्नई में देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण किया. इस ट्रेन के कई और रेक बनाए जा रहे हैं.