Tripura Rail Connectivity: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) ने कहा कि अगरतला से बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता तक ट्रेन सर्विस चालू होने से त्रिपुरा का रेल संपर्क और मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित अगरतला और गंगासागर (बांग्लादेश) ट्रेन का परीक्षण पहले ही सफलतापूर्वक किया जा चुका है, जो अगरतला को बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता से जोड़ेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साहा ने शनिवार को अगरतला रेलवे स्टेशन पर लिंक हॉफमेन बुश (LHB) बोगी वाली अगरतला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा "... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने इस पूर्वोत्तर राज्य को HIRA (राजमार्ग, आई-वे, रेलवे, वायुमार्ग) प्रदान करने का वादा किया था और उन्होंने यह पूरा किया है." 

 

अगरतला-देवघर एक्सप्रेस को हरी झंडी

साहा ने सोशल मीडिया पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा सहित पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी में सुधार और नई सुविधाओं के साथ यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. ऐसे प्रयासों के तहत, आज शाम अगरतला रेलवे स्टेशन से आधुनिक एलएचबी रेक के साथ अगरतला-देवघर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया."

260 करोड़ रुपये की मंजूरी

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने अगरतला स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 260 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और तीन रेलवे स्टेशन - धर्मनगर, उदयपुर और कुमारघाट को अमृत भारत स्टेशन में बदलने के लिए 93 करोड़ रुपये दिए गए हैं. 

साहा ने कहा "वर्तमान में, लगभग 18 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेन राज्य के लोगों को सेवा प्रदान कर रही हैं जो एक समय अविश्वसनीय था. अगरतला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी बोगियों से लैस करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं."