अगर आप पर्यटन का शौक रखते हैं तो IRCTC आपके लिए एक से बढ़कर एक पैकेज की घोषणा करता रहता है. इस बार IRCTC की ओर से ऐसे दो टूर पैकेज की घोषणा की गई है जिसमें पर्यटक कश्मीर से कन्याकुमारी तक की  सैर का मजा ले सकते हैं. कश्मीर यात्रा के दौरान सैलानी को गुलमर्ग की बर्फीली वादियों से लेकर दक्षिण भारत में रामेश्वरम और कन्याकुमारी तक के दर्शन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं क्या है खास इन पैकेजेस में.

कश्मीर टूर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कश्मीर टूर के पैकेज का नाम है 'Mystical Kashmir With House Boat Accommodation'. यानी रहस्यमयी कश्मीर हाउस बोट आवास के साथ. 22 अक्टूबर से शुरू होनेवाली ये यात्रा 5 रात और 6 दिन की होगी. इसमें सैलानियों को IRCTC आपको "धरती पर स्वर्ग" - जम्मू और कश्मीर की खूबसूरत पहाड़ियों और घाटियों के कश्मीर ले जाता है. साथ ही गुलमर्ग के आकर्षक घास के मैदान, सोनमर्ग के लुभावने ग्लेशियर और पहलगाम की अद्भुत घाटी के साथ श्रीनगर की कलात्मक सुंदरता का अनुभव भी कराएगा.

हैदराबाद से ये टूर शुरू होगा जिसमें हवाई जहाज से सुबह 6.20 की फ्लाईट से श्रीनगर पहुंचा जाएगा. इसके बाद श्रीनगर को बेस बनाकर गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम की सैर अलग अलग दिन कराई जाएगी. एक रात बोट हाउस में  गुजारने का मौका मिलेगा. इस टूप पैकेज की प्रति व्यक्ति सीट की कीमत है 34,945 रुपए, जबकि डबल टिकट लेने पर प्रतिव्यक्ति टिकट 27,525 में और ट्रिपल सीट बुकिंग पर प्रति व्यक्ति किराया 26,715 रुपए होगी. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए कम से कम 22,600 बिना बेड के साथ किराया लिया जाएगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

दक्षिण भारत यात्रा

उत्तर भारतीय लोगों के लिए दक्षिण भारत की यात्रा भाषा की विविधता के चलते करना थोड़ा कठिन होता है. लेकिन IRCTC के साथ इस यात्रा को आसानी से पूरा किया जा सकता है. इंदौर से शुरू होनेवाले इस टूर में सैलानी देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सिहोर, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी, बेतूल, सेवाग्राम, नागपुर और बल्लारशाह से भी जुड़ सकते हैं.

दक्षिण भारत की यात्रा के दौरान सैलानी मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी जैसे पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे. 3AC और स्लीपर क्लास के साथ ट्रेन से ये यात्रा पूरी की जाएगी. स्लीपर क्लास के लिए 9450 रुपए प्रति व्यक्ति के साथ शुरू होनेवाले इस टूर पैकेज में यात्री को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी. 3AC के लिए प्रतिव्यक्ति 15,750 रुपए किराया रखा जाएगा. 27 नवंबर से शुरू होनेवाली ये यात्रा 9 रात और 10 दिनों की होगी.