Train Halts Change, Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोण्डा-बुढ़वल खण्ड पर तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में  गोण्डा कचहरी एवं करनैलगंज स्टेशन पर 04 एवं 05 मार्च, 2024 को इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य के कारण कई गाड़ियों का ठहराव स्थगित किया जायेगा. इसके अलावा नरेना स्टेशन पर 12 रेलसेवाओं का ठहराव प्रदान किया गया है. ऐसे में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि अपनी यात्रा को प्लान करने से पहले यात्री एक बार लिस्ट को जरूर चेक कर लें.

Train Halts Change: चार और पांच मार्च को करनैलगंज स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें, इस ट्रेन को जरवल रोड स्टेशन पर मिलेगा अस्थाई ठहराव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15273/15274 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस,

15203/15204 लखनऊ जं .- बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस एवं 11124/11123 बरौनी-ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 04 एवं 05 मार्च, 2024 को करनैलगंज स्टेशन पर स्थगित रहेगा तथा 04 एवं 05 मार्च, 2024 को 11124/11123 बरौनी-ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का करनैलगंज के स्थान पर अस्थाई ठहराव जरवल रोड स्टेशन पर दिया जायेगा.

Train Halts Change: नरेना स्टेशन पर रुकेगी आधा दर्जन ट्रेनें, इन गाड़ियों को किया रद्द

  • गाड़ी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा जो दिनांक 13.03.24 व 18.03.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन एवं 19.02 बजे प्रस्थान करेगी.
  • गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 12.03.24, 14.03.24 व 19.03.24 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 07.29 बजे आगमन एवं 07.31 बजे प्रस्थान करेगी.
  • गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा जो दिनांक 14.03.24 व 16.03.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन एवं 19.02 बजे प्रस्थान करेगी.
  • गाड़ी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 15.03.24 व 17.03.24 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 07.29 बजे आगमन एवं 07.31 बजे प्रस्थान करेगी.
  • गाड़ी संख्या 15013, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 12.03.24 से 20.03.24 तक काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 14.17 बजे आगमन एवं 14.19 बजे प्रस्थान करेगी.
  • गाड़ी संख्या 15014, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 11.03.24 से 19.03.24 तक जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 11.01 बजे आगमन एवं 11.03 बजे प्रस्थान करेगी.
  • गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.03.24 से किशनगढ स्टेशन पर 16.41 बजे आगमन व 16.43 बजे प्रस्थान करेगी. 
  • गाड़ी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.03.24 से किशनगढ स्टेशन पर 03.30 बजे आगमन व 03.32 बजे प्रस्थान करेगी.

पोरबंदर स्टेशन के पीट लाईन पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण कारण पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन नंबर 09516/09515 पोरबंदर - कानालुस - पोरबंदर, ट्रेन नंबर 09552/09551 पोरबंदर - भाणवड - पोरबंदर, ट्रेन नंबर 09549/09550 पोरबंदर - भाणवड - पोरबंदर,  ट्रेन नंबर 09565/09568 पोरबंदर - भावनगर - पोरबंदर  02.03.2024 से 14.04.2024 तक पूर्णतः रद्द रहेंगी.