Mumbai Local Train Cancel: मुंबई से आने-जाने वाले पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर है. कल यानि 4 जनवरी को हो रहे कुछ जरूरी काम को लेकर कई सारी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं कई सारी गाड़ियों का रूट और शेड्यूल भी बदला गया है. वेस्टर्न रेलवे ने एक प्रेस नोट में बताया कि गोखले रोड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के संबंध में 03/04 जनवरी, 2024 की मध्यरात्रि को अप एवं डाउन हार्बर लाइनों, धीमी लाइनों और फास्‍ट लाइनों के साथ-साथ 5वीं एवं 6ठी लाइनों पर 01.40 बजे से 04.40 बजे तक एक मेजर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त तथा रेगुलेट की जाएंगी.

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • विरार से 22.18 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 92192 विरार-अंधेरी लोकल 
  • अंधेरी से 04.25 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 92003 अंधेरी-विरार लोकल
  • वसई रोड से 23.15 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 92198 वसई रोड-अंधेरी लोकल 
  • अंधेरी से 04.40 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 92005 अंधेरी-विरार लोकल 
  • अंधेरी से 04.05 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 90002 अंधेरी-चर्चगेट लोकल 
  • चर्चगेट से 00.31 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 91047 चर्चगेट-विले पार्ले लोकल 

आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें

  • चर्चगेट से 01.00 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्‍या 91055 चर्चगेट-बोरीवली लोकल बांद्रा तक चलेगी तथा बांद्रा एवं बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी.
  • बोरीवली से 03.50 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 90004 बोरीवली-चर्चगेट लोकल बोरीवली एवं  बांद्रा के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी तथा बांद्रा से चलेगी.

रेगुलेट की जाने वाली मुंबई उपनगरीय ट्रेनें

  • विरार से 03.25 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 90006 विरार-चर्चगेट लोकल को 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • बोरीवली से 04.05 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 90008 बोरीवली-चर्चगेट लोकल को 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.
  • विरार से 03.35 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 90012 विरार-बोरीवली लोकल को 10 मिनट रेगुलेट किया जाएगा. 

प्रभावित होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें

  • ट्रेन संख्‍या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस को बोरीवली में 45 मिनट रेगुलेट किया जाएगा और बांद्रा टर्मिनस स्‍टेशन पर 60 मिनट की देरी से पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 20942 गाज़ीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस बोरीवली में 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा और बांद्रा टर्मिनस स्‍टेशन पर 45 मिनट की देरी से पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्‍या 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल सूरत-बोरीवली सेक्शन पर 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा और 30 मिनट देरी से मुंबई सेंट्रल स्‍टेशन पर पहुंचेगी.