Train Cancellation, Short Originate, Reschedule: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! पांच अप्रैल से सात अप्रैल तक गुजरात के सूरत यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग और स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है. इस कारण गुजरात और महाराष्ट्र की कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. सात अप्रैल 2024 को सूरत-वीआर मेमू स्पेशल एक्सप्रेस (09180),DRD-BRC (22929), सूरत-भरूच मेमू एक्सप्रेस (09171) मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस (82901) ट्रेन कैंसिल रहेगी. इसके अलावा छह अप्रैल 2024 को चलने वाली सूरत महुआ ट्रेन (20955) ट्रेन भी रद्द रहेगी. 

Train Cancellation, Short Originate, Reschedule: दादर-बीकानेर एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें होगी रीशेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DRM मुंबई सेंट्रल के मुताबिक सात अप्रैल 2024 को दादर-बीकानेर एक्सप्रेस (12490) दादर से एक घंटा लेट चलेगी. इसी दिन मुंबई सेंट्रल से तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12951)45 मिनट लेट चलेगी. सात अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12995) बांद्रा टर्मिनस से एक घंटा देरी से रवाना होगी. इसके अलावा सात अप्रैल को ही अगस्त क्रांति तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12953) मुंबई सेंट्रल से 45 मिनट की देरी से रवाना होगी.   

Train Cancellation, Short Originate, Reschedule: पांच अप्रैल को ये गाड़ियां होगी शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजनेट 

पांच अप्रैल 2024 को भुवसाल पैसेंजर एक्सप्रेस (19007) उधना से ऑरिजनेट होगी. इसके अलावा सूरत-भुसावल एक्सप्रेस ट्रेन (19005) उधना से ऑरिजनेट होगी. फ्लाइंग रानी (12921) नवसारी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. विरार-सूरत एक्सप्रेस (19001) मरौली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. छह अप्रैल को फ्लाइंग रानी (12922) नवसारी, सूरत-भागलपुर (22947) एक्स्प्रेस उधना, सूरत-बांद्रा टर्मिनस (12936) नवसारी, सूरत-विरार एक्सप्रेस (19102) मरौली, भुसावल पास (19007) उधना से ऑरिजनेट होगी. 

Train Cancellation, Short Originate, Reschedule: छह अप्रैल को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजनेट होने वाली गाड़ियां

छह अप्रैल को सूरत-नंदूबार मेमू (09095) और सूरत-भूसावल एक्सप्रेस (19005) उधना से ऑरिजनेट होगी. इसी दिन नंदूबार-सूरत मेमू एक्सप्रस (09096) चलथान पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. बांद्रा टर्मिनस-सूरत (12935) एक्सप्रेस नवसारी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. फ्लाइंग रानी (12921)  नवसारी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. विरार-सूरत एक्सप्रेस (19001) नवसारी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 07 अप्रैल 2024 फ्लाइंग रानी (1292) नवसारी से ऑरिजनेट होगी. सूरत-विरार एक्सप्रेस(19002) मरौली, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस (19045) उधना से ऑरिजनेट होगी.   

Train Cancellation, Short Originate, Reschedule: सात अप्रैल को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजनेट होने वाली ट्रेनें

07 अप्रैल 2024 को सूरत-अमरावती एक्सप्रेस (20925) उधना, सूरत-बांद्रा टर्मिनस (12936) नवसारी, सूरत-विरार एक्सप्रेस (19102) मरौली ऑरिजनेट होगी. भुसावल पास (19007) उधना, सूरत-नंदूबार मेमू (09095) उधना, नंदूबार-सूरत मेमू (09096) उधना में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. नंदूबार-सूरत मेमू (09096) उधना, बांद्रा-सूरत मेमू (09087) भेस्तान स्टेशन, बांद्रा टर्मिस-सूरत (12935) नवसारी को शॉर्ट टर्मिनेट होगी. भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20907) वड़ोदरा से ऑरिजनेट होगी.