Telangana Train Accident: तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन(Telangana Train Derailed) पर चारमीनार एक्सप्रेस (Char Minar Express) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए है. जिससे पांच लोगों के घायल होने की खबर है. घटना सुबह करीब 9:15 बजे की है. यह रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनें समाप्त होती हैं. ट्रेन को समाप्ति से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे निकल गई. घटना में ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब 5 लोगों को मामूली चोटें आईं. उनका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राकेश के मुताबिक, घटना बुधवार 10 जनवरी सुबह करीब 9.15 बजे हुई. यह घटना सुबह लगभग 9:15 बजे हुई. यह रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां पटरियां समाप्त होती हैं. नामपल्ली स्टेशन पर आने के दौरान S2, S3 और S6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. 6 यात्री घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उन्हें मामूली चोटें आई हैं... अन्य ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है, ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है... मामले की जांच की जा रही है."

अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई ट्रेन

हादसा उस समय हुआ जब प्लेटफार्म नंबर पांच पर आ रही ट्रेन अनियंत्रित होकर बगल की दीवार से जा टकराई. इससे तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ) की टीमें रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया. नामपल्ली चारमीनार एक्सप्रेस का अंतिम पड़ाव है. तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान किया जाए.