नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से लखनऊ (Lucknow) के बीच सोमवार को तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) से यात्रा कर रहे यात्रियों को 100 रुपये का मुआवजा (Compensation) मिलेगा. दरअसल ये ट्रेन सोमवार को लगभग एक घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. सोमवार को ट्रेन में लगभग 604 यात्री सफर कर रहे थे. IRCTC अधिकारियों के मुताबिक, प्रत्येक यात्री को 100 रुपये का मुआवजा मिलेगा. ट्रेन के लेट होने से आईआरसीटीसी (IRCTC) को लगभग 60,400 रुपये का नुकसान होने की संभावना है.  
 
पहली ट्रेन जिसमें लेट होने पर मुआवजा मिलता है
आईआरसीटीसी (IRCTC) नई दिल्ली से लखनऊ के बीच तेजस एक्सप्रेस चला रहा है. इस ट्रेन को पहली प्राइवेट ट्रेन भी कहा जा रहा है. तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) पहली पहली ऐसी ट्रेन है जिसके लेट होने पर मुआवजा दिया जा रहा है.
 
ट्रेन लेट होने की ये रही वजह
नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) लगभग एक घंटा लेट हो गई. दरअसल फिरोजाबाद के ट्रेन के आगे चल रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से एक सांड टकरा गया. इससे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया और ट्रेन खड़ी हो गई. ऐसे में तेजस एक्सप्रेस को भी रास्ते में रुक गई. इसके बाद ट्रेन लखनऊ जंक्शन अपने निर्धारित समय रात के 10.05 की जगह एक घंटे 17 मिनट की देरी से 11.22 बजे पहुंची.
 
पहले भी दिया गया मुआवजा
IRCTC ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चल रहे तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर 19 अक्टूबर को IRCTC ने पहली बार तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को मुआवजा दिया था. ये ट्रने 19 अक्टूबर को पहली बार 3 घंटे लेट हुई थी. ट्रेन के यात्रियों को लगभग 1 लाख 62 हजार रुपये का मुआवजा मिला था. IRCTC ने कुल 950 यात्रियों को मुआवजा दिया