Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेल्ली, थूथुकुडी और तेनकासी सहित कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश के चलते क्षेत्र में रेलवे ट्रैक में पानी घुस गया है और दर्जनों ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं. बाढ़ के कारण तमिलनाडु के तूत्तुक्कुडि जिले के श्रीवैकुंटम में लगभग 800 रेल यात्री फंसे हुए हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंदिर नगरी तिरुचेंदूर से चेन्नई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री श्रीवैकुंटम में लगभग 20 घंटे फंसे हुए हैं, जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक अधिकारी ने कहा कि फंसे यात्रियों को निकालने के लिए सभी प्रयास जारी हैं और एनडीआरएफ अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया गया है. तिरुचेंदूर-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20606) 17 दिसंबर को रात आठ बजकर 25 मिनट पर तिरुचेंदूर से चेन्नई के लिए रवाना हुई. 

बारिश में फंसे 800 पैसेंजर 

एक रेलवे अधिकारी ने यहां बताया कि भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण ट्रेन को तिरुचेंदूर से लगभग 32 किलोमीटर दूर श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 800 यात्री फंसे हुए हैं और उनमें से लगभग 500 श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर और लगभग 300 नजदीकी स्कूल में ठहरे हैं. दक्षिणी रेलवे ने तिरुनेलवेली-तिरुचेंदूर खंड पर श्रीवैकुंटम और सेदुंगनल्लूर के बीच रेल यातायात निलंबन की घोषणा की, क्योंकि बाढ़ में पटरियां पूरी तरह डूबी हुई हैं. 

 

ये ट्रेनें हैं कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 06685 तिरुनेलवेली - सेनगोट्टई अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 06642 तिरुनेलवेली - नागरकोइल अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 06682 सेनगोट्टई - तिरुनेलवेली अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 06681 तिरुनेलवेली - सेनगोट्टई अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 06679 वंचिमनियाची - तिरुचेंदुर अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 06684 सेनगोट्टई - तिरुनेलवेली अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 06687 तिरुनेलवेली - सेनगोट्टई अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 06680 तिरुचेंदुर - वंचिमनियाची विशेष यात्रा कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 06658 सेनगोट्टई - तिरुनेलवेली अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 16787 तिरुनेलवेली - श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस यात्रा कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 16788 श्री वैष्णो देवी कटरा - तिरुनेलवेली एक्सप्रेस यात्रा कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 16791 तिरुनेलवेली- पलक्कड़ पालरुवी एक्सप्रेस यात्रा कैंसिल
  • गाड़ी संख्या 16862 कन्नियाकुमारी - पुडुचेरी एक्सप्रेस यात्रा कैंसिल

 

मुख्य सचिव शिव दास मीणा ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि बारिश और बाढ़ की वजह से सेना, नौसेना और वायु सेना की मदद मांगी गई है. उन्होंने कहा कि बचाव और राहत अभियान के लिए 84 नौकाएं तैनात की गई है तथा सरकार ने 18 दिसंबर को चारों जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.