Tamil Nadu Election Special Trains: देश में लोकसभा चुनावों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. कल 19 अप्रैल को देश में पहले फेज के लिए वोटिंग होने वाली है, जिसमें 21 राज्‍यों की 102 सीटों पर चुनाव होना है. अगर आप भी पहले फेज के लिए वोट डालने के लिए अपने होम टाउन जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि रेलवे इसके लिए कई सारी चुनाव स्पेशल ट्रेन चला रही है. आइए जानते हैं इसकी पूरी डीटेल्स.

तमिलनाडु में चुनाव स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ी संख्या 06005/06006 - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - व्हाइटफील्ड - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल (4 सर्विस)

गाड़ी संख्या 06005 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - व्हाइटफील्ड स्पेशल 18 और 20 अप्रैल, 2024 (गुरुवार और शनिवार) को 05.35 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से रवाना होगी और उसी दिन 12.00 बजे व्हाइटफील्ड पहुंचेगी.

वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 06006 व्हाइटफील्ड - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल 18 और 20 अप्रैल, 2024 (गुरुवार और शनिवार) को 13.00 बजे व्हाइटफील्ड से रवाना होगी और उसी दिन 19.00 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी.

इस गाड़ी में 1- एसी प्रथम श्रेणी कोच, 2- एसी टू टियर कोच, 6- एसी थ्री टियर कोच, 7- स्लीपर क्लास कोच, 3- सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच, 1- पैंट्री कार, 1- द्वितीय श्रेणी कोच (दिव्यांगजन अनुकूल) ) और 1- सामान सह ब्रेक वैन लगे हैं. 

क्या है ट्रेन का पूरा शेड्यूल

कब है तमिलनाडु में चुनाव

तमिलनाडु के में कुल 39 लोकसभा सीट हैं, जिसके ऊपर 19 अप्रैल को पहले फेज में ही वोटिंग होनी है. यहां DMK-कांग्रेस के गठबंधन से भाजपा की NDA कड़ी टक्कर देने वाली है.