Stock Market: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स ने 350 अंकों के साथ लंबी छलांग लगाई है. वहीं, निफ्टी 7 महीने बाद 12000 के लेवल को पार गया है. बैंक शेयरों के अलावा फाइनेंशियल शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. मॉनेटिरी पॉलिसी में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करने के एलान के बाद शुक्रवार को भी बेंक शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 350 अंक मजबूत होकर 40,867 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी 95 अंक मजबूत होकर 12009 के स्तर पर पहुंच गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किन शेयरों में है तेजी

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. SBI, एक्सिस बैंक, ITC, HDFC, बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, बजाज आटो, ONGC, टाइटन कंपनी, HDFC बैंक और मारुति आज के टॉप लूजर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 9 इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है. रियल्टी भी 1 फीसदी मजबूत हुआ है. मेटल और आईटी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है. फार्मा लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. आटो और FMCG भी मजबूत हैं.

UTI AMC और मझगांव डॉक की लिस्टिंग

आज UTI AMC और मझगांव डॉक की लिस्टिंग है. मझगांव डॉक का आईपीओ 157 गुना भरा था. जबकि आज UTI AMC का IPO 2 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.

GST काउंसिल की बैठक आज

आज वित्त मंत्री की अगुवाई में GST काउंसिल की बैठक होगी. मुआवजे के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.

छोटे कर्जदारों को राहत जल्द

ब्याज पर ब्याज मामले में छोटे कर्जदारों को राहत पर सर्कुलर जल्द आ सकता है. सरकार और RBI ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है. RBI ने कहा है कि नया NPA घोषित करने पर लगी रोक हटानी चाहिए.

वेदांता में 10 फीसदी गिरावट

वेदांता की डीलिस्टिंग फेल हो गई है. कंपनी को सिर्फ 125 करोड़ शेयर मिले हैं, जबकि डीलिस्टिंग के लिए 135 करोड़ शेयरों की थी जरूरत थी. आज शेयर पर दबाव देखने को मिल रहा है. शेयर में 10 फीसदी गिरावट है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एशियाई बाजारों में शानदार तेजी

एशियाई बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी और हैंगसेंग में 1.14 फीसदी की बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.45 फीसदी तेजी है तो कोस्पी में 0.43 फीसदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट भी 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि, निक्केई 225 में 0.32 फीसदी कमजोरी है.

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

अमेरिकी बाजारों में तेजी बनी हुई है. शुक्रवार को तीनों प्रमुख बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. डाउ जोंस में 161.39 अंकों यानी 0.57 फीसदी तेजी रही और यह 28,587 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 158.96 अंकों यानी 1.39 फीसदी तेजी रही और यह 11,580 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 30.30 अंकों यानी 0.88 फीसदी की तेजी रही और यह 3,477 के स्तर पर बंद हुआ.