Special Trains: यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेलवे ने 11 जोड़ी अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेनें फिर से चलाने का एलान किया है. हाल ही में पश्चिम रेलवे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि भावनगर टर्मिनस से पटियाला, भावनगर टर्मिनस से सुरेंद्रनगर और आसारवा-हिम्मतनगर के लिए ट्रेनें फिर शुरू कर रहा है. ये अनरिजर्वड स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलेंगी. ट्वीट में कहा गया है कि "यात्री की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए, पश्चिम रेलवे ने #SpecialTrains बहाल किया है. भावनगर टर्मिनस-पटियाला, भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर और असरवा-हिम्मतनगर के बीचअगले आदेश तक चलाया जाएगा. ये ट्रेनें अनारक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर चलेंगी 3 जोड़ी ट्रेनें

1. ट्रेन नंबर 09510 भावनगर टर्मिनस-पटियाला 9 अगस्त, 2021 से रोजाना चलेगी. 

2. ट्रेन नंबर 09509 पटियाला-भावनगर टर्मिनस 9 अगस्त, 2021 से बहाल की जा रही है. ये ट्रेन भी डेली चलेगी. 

3. ट्रेन नंबर 09534 भावनगर टर्मिनस से सुरेंद्रनगर 9 अगस्त, 2021 से बहाल की जा रही है. ये ट्रेन रोजाना चलेगी. 

4. ट्रेन नंबर 09527 सुरेंद्रनगर से भावनगर टर्मिनस जाने वाली यह ट्रेन 9 अगस्त, 2021 से बहाल की जा रही है. यह रोजाना चलेगी. 

5. ट्रेन नंबर 09401 आसारवा से हिम्मतनगर 9 अगस्त, 2021 से फिर शुरू की जा रही है. यह शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी. 

6. ट्रेन नंबर 09402 हिम्मतनगर से आसारवा 9 अगस्त से शुरू हो रही है. ये ट्रेन भी शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी.

पैसेंजर्स इन ट्रेनों के ठहराव और इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए enquiry.indianrail.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं. 

वहीं इन 3 जोड़ी ट्रेनों के अलावा पश्चिम रेलवे 8 जोड़ी और ट्रेनों को फिर शुरू कर रहा है. अपने दूसरे ट्वीट में पश्चिम रेलवे ने कहा कि "यात्रियों की सुविधा के लिए, WR 8 जोड़ी #SpecialTrains को बहाल करेगा जो रोज चलेंगी. ये ट्रेनें अनारक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे हर समय COVID-19 संबंधित मानदंडों और नियमों का पालन करें"

8 जोड़ी ट्रेनों को फिर चलाने का की घोषणा

1. ट्रेन नंबर 09345 रतलाम से भिलवाड़ा 9 अगस्त, 2021 से शुरू होगी.

2. ट्रेन नंबर 09346 भिलवाड़ा से रतलाम 9 अगस्त, 2021 से शुरू होगी.

3. ट्रेन नंबर 09389 डॉ अंबेडकर नगर से रतलाम भी 9 अगस्त, 2021 से फिर शुरू होगी.

4. ट्रेन नंबर 09390 रतलाम से डॉ अंबेडकर नगर से 10 अगस्त, 2021 से फिर शुरू होगी.

5. वहीं ट्रेन नंबर 09347 डॉ अंबेडकर नगर से रतलाम की सेवाएं 9 अगस्त, 2021 से शुरू होगी.

6. ट्रेन नंबर 09348 रतलाम-डॉ अंबेडकर नगर 10 अगस्त, 2021 से शुरू होगी.

7. ट्रेन नंबर 09507 इंदौर से उज्जैन 9 अगस्त, 2021 से शुरू होगी.

8. ट्रेन नंबर 09506 उज्जैन से इंदौर से 12 अगस्त, 2021 से शुरू होगी.

9. ट्रेन नंबर 09518 उज्जैन से नागदा से 10 अगस्त, 2021 से फिर शुरू होगी.

10. ट्रेन नंबर 09517 नागदा से उज्जैन 11 अगस्त, 2021 से फिर शुरू होगी.

11. ट्रेन नंबर 09545 रतलाम से नागदा 10 अगस्त, 2021 से फिर शुरू होगी.

12. ट्रेन नंबर 09546 नागदा से रतलाम की सेवाएं 10 अगस्त, 2021 से फिर शुरू होगी.

13. ट्रेन नंबर 09341 नागदा से बीना की सेवाएं भी 10 अगस्त, 2021 से फिर शुरू होगी.

14. ट्रेन नंबर 09342 बीना से नागदा की सेवाएं भी 11 अगस्त, 2021 से फिर शुरू हो जाएगी.

15. ट्रेन नंबर 09553 नागदा से उज्जैन 9 अगस्त, 2021 से फिर शुरू हो जाएगी.

16. ट्रेन नंबर 09554 उज्जैन से नागदा 9 अगस्त, 2021 से फिर शुरू हो जाएगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें