Special trains: यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेलवे ने 25 अनरिजर्वड ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. अगले सप्ताह से ये ट्रेनें रोजाना चलेंगी. पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने प्रेस रिलीज जारी कर इन ट्रेनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. वहीं किसी तरह की पूछताछ या विशेष जानकारी के लिए पैसेंजर्स enquiry.indianrail.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पश्चिम रेलवे ने ट्वीट किया है कि "यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे अगली सूचना तक रोजाना अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाएगा. पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर COVID-19 से संबंधित सभी मानदंड और एसओपी का पालन करें.

For the convenience of passengers, WR will run Unreserved Special Trains on daily basis till further advice.

Passengers are requested by Western Railway, to adhere to all norms, SOPs related to COVID-19 during boarding, travelling & at the destination. @drmbct @RailMinIndia pic.twitter.com/3nQj4kuBs1

इन 25 ट्रेनों का डिटेल्स इस तरह है

1. ट्रेन नंबर 09521 राजकोट से सोमनाथ जाने वाली स्पेशल राजकोट से शाम 6.05 बजे रवाना होगी और उसी रात 11.25 पर सोमनाथ पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अगस्त से शुरू होगी. 

2. ट्रेन नंबर 09522 सोमनाथ से राजकोट जाने वाली स्पेशल सोमनाथ से सुबह 4.35 बजे रवाना होगी और उसी दिन सुबह 9.45 बजे राजकोट पहुंचेगी. यह ट्रेन 17 अगस्त से शुरू हो रही है. 

3. ट्रेन नंबर 09516 पोरबंदर से कानालुस जाने वाली स्पेशल पोरबंदर से रोजाना सुबह 10.25 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.50 बजे कानालुस पहुंचेगी. इस ट्रेन की सर्विस 16 अगस्त से शुरू हो रही है. 

4. ट्रेन नंबर 09515 कानालुस से पोरबंदर से जाने वाली स्पेशल ट्रेन कानालुस से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम को 5.15 बजे पोरबंदर पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अगस्त से शुरू होगी. 

5. ट्रेन नंबर 09131 आनंद से गोधरा से जाने वाली स्पेशल आनंद से सुबह 5.10 बजे रवाना होगी और उसी दिन सुबह 7.45 बजे गोधरा पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अगस्त से शुरू हो रही है. 

6. ट्रेन नंबर 09132 गोधरा से आनंद से जाने वाली स्पेशल गोधरा से सुबह 8.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन सुबह 10.50 बजे गोधरा पहुंचेगी. इस ट्रेन की सर्विस 16 अगस्त से शुरू हो रही है. 

7. ट्रेन नंबर 091333 आनंद से गोधरा जाने वाली स्पेशल दोपहर 2.25 बजे रवाना होगी और शाम 4.55 बजे गोधरा पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अगस्त से शुरू हो 

8. ट्रेन नंबर 091334 गोधरा से आनंद से जाने वाली स्पेशल शाम 6.25 बजे रवाना होगी और रात 8.35 बजे आनंद पहुंचेगी. यह ट्रेन भी 16 अगस्त से शुरू हो रही है. 

9. ट्रेन नंबर 097079 सूरत से वडोदरा जाने वाली स्पेशल दोपहर 3.55 बजे रवाना होगी और शाम 7.20 बजे वडोदरा पहुंचेगी. यह ट्रेन 18 अगस्त से शुरू हो रही है. 

10. ट्रेन नंबर 09080 वडोदरा से भरूच जाने वाली स्पेशल ट्रेन सुबह 10.20 बजे रवाना होगी और दोपहर 12 बजे भरूच पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अगस्त से शुरू हो रही है. 

11. ट्रेन नंबर 09082 भरूच से वडोदरा जाने वाली स्पेशल दोपहर 3.50 बजे रवाना होगी और शाम 5.20 बजे भरूच पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अगस्त से शुरू हो जाएगी. 

12. ट्रेन नंबर 09088 सूरत से संजान जाने वाली स्पेशल सूरत से शाम 5.25 बजे रवाना होगी और रात 8.35 बजे संजान पहुंचेगी. यह ट्रेन 14 अगस्त से शुरू हो रही है.

13. ट्रेन नंबर 09087 संजान से सूरत जाने वाली ट्रेन संजान से सुबह 7.10 बजे रवाना होगी और सुबह 10.15 बजे सूरत पहुंचेगी. यह ट्रेन 17 अगस्त से शुरू हो रही है.

14. ट्रेन नंबर 09089 विरार से संजान जाने वाली स्पेशल सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और सुबह 6.55 बजे संजान पहुंचेगी. यह ट्रेन भी 17 अगस्त से शुरू हो रही है.

15. ट्रेन नंबर 09090 संजान से विरार जाने वाली स्पेशल रात 8.55 बजे रवाना होगी और रात 11.10 बजे विरार पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अगस्त से शुरू हो रही है.

16. ट्रेन नंबर 09095 सूरत से नंदुरबार जाने वाली स्पेशल शाम 6.15 बजे रवाना होगी और रात 10.30 बजे नंदूरबार पहुंचेगी. यह ट्रेन 17 अगस्त से शुरू हो रही है.

17. ट्रेन नंबर 09096 नंदुरबार से सूरत जाने वाली स्पेशल सुबह 5 बजे रवाना होगी और अपने गंतव्य पर सुबह 9.35 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 18 अगस्त से शुरू हो रही है.

18. ट्रेन नंबर 09121 उधना से पालधी जाने वाली स्पेशल रोज दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी और अपने गंतव्य पर रात 8.15 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन 17 अगस्त से शुरू हो रही है.

19. ट्रेन नंबर 09122 पालधी से उधना जाने वाली स्पेशल रोज रात में 8.45 बजे रवाना होगी और सुबह 4.45 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन 17 अगस्त से शुरू हो रही है.

20.ट्रेन नंबर 09427 आनंद से खंभात जाने वाली स्पेशल रोज सुबह 7.05 बजे रवाना होगी और सुबह 8.45 बजे आनंद पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अगस्त से शुरू हो रही है.

21. ट्रेन नंबर 09428 खंभात से आनंद जाने वाली स्पेशल रोज सुबह 6.50 बजे खंभात से रवाना होगी और सुबह 8.30 बजे आनंद पहुंचेगी. इस ट्रेन की सेवा 16 अगस्त से शुरू हो रही है.

22, ट्रेन नंबर 09429 आनंद से खंभात जाने वाली स्पेशल आनंद से शाम 6 बजे रवाना होगी और देर शाम 7.40 बजे खंभात पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अगस्त से शुरू हो रही है.

23. ट्रेन नंबर 09430 खंभात से आनंद जाने वाली स्पेशल शाम 5.45 पर रवाना होगी और देर शाम 7.25 बजे आनंद पहुंचेगी. यह ट्रेन भी 16 अगस्त से शुरू हो रही है.

24. ट्रेन नंबर 09295 वेरावल से देलवाडा मीटर गेज (Delvada Meter Gauge) स्पेशल दोपहर 3.45 पर रवाना होगी और शाम 6.55 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अगस्त से शुरू हो रही है.

25. ट्रेन नंबर 09296 देलवाडा से वेरावल जाने वाली स्पेशल सुबह 8.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन सुबह 11.15 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी. यह ट्रेन 17 अगस्त, 2021 से शुरू हो रही है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें