Train Cancellation List: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार रात हुई ट्रेन हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. ट्रेन हादसे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों को डायवर्ट या उसके टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. कई ट्रेनें किए गए रद्द ट्रेन हादसे के कारण ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन के कंटकापल्ले-अलमनडा स्टेशनों के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. दक्षिण मध्य रेलवे ने घोषणा की है कि  सिकंदराबाद-मनमाड (17064), मनमाड-सिकंदराबाद (17063), विशाखापट्टनम-तिरुपति (08583) और तिरुपति-विशाखापत्तनम (08584) रद्द कर दी गई है. 30 अक्टूबर चलने वाली ट्रेन चेन्नई सेंट्रल-पुरी (22860) और रायगडा-गुंटूर (17244) कैंसिल कर दी गई है. 31 अक्टूबर को भी कई ट्रेनें कैंसिल 31 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन विशाखापट्टनम-गुंटूर (17240) भी रद्द कर दी गई है. अन्य रद्द ट्रेनों में विशाखापत्तनम-कोरापुट (18512), कोरापुट-विशाखापत्तनम (18511), विशाखापत्तनम-पलासा (08532), पलासा-विशाखापत्तनम (08531), विशाखापट्टनम-रायगड़ा (08504), रायगड़ा-विशाखापत्तनम (08503), विशाखापट्टनम-विजयनगरम (07468), विजयनगरम-विशाखापट्टनम (07469) शामिल है. इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट अधिकारियों ने एच.एस.नांदेड़ संबलपुर (20810), तिरुपति पुरी (1748031), एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-पुरी एक्सप्रेस (22860), रायगडा-गुंटूर (17244), विशाखापत्तनम-गुंटूर एक्सप्रेस (17240) वास्को डी गामा-शालीमार (18048) को भी रद्द कर दिया है. हैदराबाद-शालीमार (18046) और चेन्नई-सेंट्रल-शालीमार (12842) को विजयवाड़ा, बल्हारशाह, चंदा किला, रायपुर, झारसुगुड़ा और खड़गपुर के रास्ते चलने के लिए डायवर्ट किया गया है. कई ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है वे हैं चेन्नई-सेंट्रल-संतरागाछी (22808), त्रिवेंद्रम- शालीमार (22641), अगरतला-एसएमवीटी (12504), शालीमार हैदराबाद (18045), संतरागाछी-तिरुपति (22855), शालीमार-चेन्नई सेंट्रल (12841), धनबाद-अलाप्पुझा (13351) और हटिया-एसएमवीटी बेंगलुरु (12835) एमजीआर चेन्नई- 30 अक्टूबर को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 7 बजे रवाना होने वाली सेंट्रल-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस को 9.30 बजे रवाना होने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया. इसी तरह, अलाप्पुझा-धनबाद बोकारो एक्सप्रेस 30 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से 9 बजे रवाना हुई.