भारतीय रेलवे के वेस्टन रेलवे जोन ने रेल यात्रियों को पटरियों के करीब रहने वाले लोगों को रेल हादसों से बचाने के लिए खास अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत वेस्टर्न रेलवे RPF यमराज नाम से एक कैंपेन चला रहा है. इसमें यमराज बन कर लोगों को पटरी पार करने में हादसे और जान जाने के खतरों के बारे में बताता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्टेशनों पर चल रहा है अभियान

वेस्टर्न रेलवे RPF का स्टॉफ यमराज की ड्रेस में रेलवे परिसर में घूमता और लोगों को जागरूक करता दिख जाएगा. फिलहाल ये कैंपेन मुंबई में अंधेरी, बांद्रा, मलाड़, बोरीवली रेलवे स्टेशन और ज्यादा हादसों वाली जगहों पर चलाया जा रहा है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक इस कैंपेन को शुरू किए जाने के बाद से रेल हादसों में कमी आई है.

हर साल बड़ी संख्या में लोग गवांते हैं जान

रेलवे की पटरी को पार करने में हर साल काफी संख्या में लोग रेल हादसों का शिकार हो जाते हैं और अपनी जान गंवा देते हैं. इसी पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने ये प्रयास किया है. आम यात्री भी रेलवे के इस प्रयास को काफी पसंद कर रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

हो सकती है छह महीने की जेल

कानूनी तौर पर रेलवे की पटरी पार करना अपराध है. ट्रेसपासिंग या पटरी पार करना रेलवे एक्ट की धारा147 के तहत अपराध है. अगर आप पटरी पार करते पकड़े जाते हैं तो आपको इस धारा के तहत 6 महीना जेल या 1,000 रुपये जुर्माना या दोनों हो सकता है.