Ram Mandir Pran Pratishtha Trains to Ayodhya: अयोध्या में बन रहे विशाल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. इसके लिए तैयारियां बहुत जोरों पर है. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राम की नगरी अयोध्या में बड़े भारी संख्या में श्रद्धालु जाने वाले हैं. एक अनुमान के मुताबिक, अयोध्या में हर दिन 3 लाख से अधिक श्रद्धालु जाने वाले हैं. हालांकि अगर आप भी प्राण प्रतिष्ठा के पहले अयोध्या जाने की सोच रहे हैं, तो जान लीजिए कि 16 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या जाने वाली कई सारी गाड़ियां कैंसिल रहने वाली हैं. इसके अलावा कई दर्जन गाड़ियों को डायवर्ट और रीशेड्यूल भी किया गया है. यहां देख लीजिए इन गाड़ियों की पूरी लिस्ट.

क्यों कैंसिल है गाड़ियां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे पटरियों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के कारण 16 से 22 जनवरी तक रेल गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रहेगी.

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक, वंदे भारत (Vande Bharat) समेत 10 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि दून एक्सप्रेस समेत 35 ट्रेन वैकल्पिक मार्ग से चलेंगी. 14 अन्य ट्रेन का परिचालन पर भी प्रभावित रहेगा. 

इन गाड़ियों को किया गया कैंसिल

1 22426 आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट। वंदे भारत एक्सप्रेस कैंसिल 16/01/24 to 22/01/24
2 22425 अयोध्या कैंट.-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस कैंसिल 16/01/24 to 22/01/24
3 4203 अयोध्या छावनी-लखनऊ विशेष कैंसिल 16/01/24 to 22/01/24
4 4204 लखनऊ-अयोध्या कैंट.स्पेशल कैंसिल 16/01/24 to 22/01/24
5 4241 मनकापुर-अयोध्या कैंट. एक्सप्रेस स्पेशल कैंसिल 14/01/24 to 22/01/24
6 4242 अयोध्या छावनी-मनकापुर एक्सप्रेस स्पेशल कैंसिल 14/01/24 to 22/01/24
7 4257 मनकापुर-अयोध्या एक्सप्रेस स्पेशल कैंसिल 14/01/24 to 22/01/24
8 4258 अयोध्या-मनकापुरएक्सप्रेस स्पेशल कैंसिल 14/01/24 to 22/01/24
9 4259 मनकापुर-अयोध्या एक्सप्रेस स्पेशल कैंसिल 14/01/24 to 22/01/24
10 4260 अयोध्या-मनकापुरएक्सप्रेस स्पेशल कैंसिल 14/01/24 to 22/01/24

पहले भी कैंसिल हो चुकी है ये वंदे भारत

अयोध्या कैंट से आनंद विहार तक संचालित की जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले से जारी कार्यों के कारण 15 जनवरी तक रद्द कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि यह ट्रेन अब 22 जनवरी तक रद्द रहेगी. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रेलवे खंड का दोहरीकरण उच्च प्राथमिकता पर किया जा रहा है.