अयोध्या में राम मंदिर बनाने की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. इस दौरान IRCTC ने भगवान राम से जुड़ी जगहों के दर्शन कराने के लिए RAMAYANA YATRA (UTTAR BHARAT) टूर पैकेज का ऐलान किया है. ये यात्रा 8 रात और 9 दिनों में पूरी होगी. ये यात्रा 29 सितम्बर 2020 को दक्षिण भारत में रेनीगुंटा से रात 00:05 बजे शुरू होगी. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए टूर पैकेज में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC ये टूर पैकेज Bharat Darshan Tourist Train के तहत चलाएगा. इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com या IRCTC के रीजनल ऑफिसों के जरिए की जा सकती है.

इस टूर पैकेज के लिए अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज बुक करते हैं तो आपको 11025 रुपये किराया देना होगा. वहीं आप अगर कम्फर्ट क्लास में टूर पैकेज बुक करते हैं तो 12915 रुपये किराया देना होगा. स्टैंडर्ड टूर पैकेज में जहां स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी वहीं कम्फर्ट क्लास में 3 एसी क्लास में यात्रा करायी जाएगी. 5 साल से ज्यादा के बच्चे का पूरा कराया देना होगा. वहीं 5 साल तक के बच्चे का किराया नहीं लगेगा.

इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को चित्रकूट (Chitrakoot), इलाहाबाद (Allahabad), अयोध्या (Ayodhya), नंदीग्राम (Nandigram), सीतामढ़ी (Sitamadhi), जनकपुर (Jankpur) और वाराणसी (Varanasi) ले जाया जाएगा.

 

इस टूरिस्ट ट्रेन में रेनीगुंटा (Renigunta), नेल्लोर (Nellore), ओंगोले (Ongole), विजयवाड़ा (Vijayawada), , गुंटूर (Guntur), नलगोंडा (Nalgonda), सिकंदराबाद (Secunderabad), काजीपेट (Kazipet), रामागुंडम (Ramagundam) और नागपुर (Nagpur) स्टेशनों से बोर्डिंग की जा सकेगी.  

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इन बातों का रखें ध्यान

  • रास्ते में यात्रियों को धर्मशाला या लॉज में ठहराया जाएगा.
  • सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना इस टूर पैकेज के किराए में शामिल है. रोज एक लीटर की पानी की बोतल दी जाएगी.
  • साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों से ले जाया जाएगा.