Train tickets cancellation refund: लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान रेल मंत्रालय (Railways Ministry) ने अपनी सभी ट्रेन सर्विस बंद कर दी थीं. हालांकि कुछ समय बाद विशेष रेलगाड़ियां चलाई शुरू कीं. इस दौरान लोगों ने अपने-अपने गंतव्य जाने के लिए टिकट बुक कराए थे और काफी लोगों ने टिकट कैंसिल भी कराए थे. हालांकि टिकट कैंसिल कराने वालों को रेलवे ने उनका पैसा रिफंड कर दिया था, लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी तक रिफंड नहीं मिला. ऐसे लोगों के लिए रेल मंत्रालय ने टिकट कैंसिल कराने के नियमों में कुछ छूट दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्रालय ने कहा है कि अभी तक बहुत से मुसाफिरों ने अपने कैंसिल कराए टिकट का पैसा वापस नहीं लिया है. इसी को देखते हुए रेलवे जोनल ने टिकट कैंसिल कराने की अवधि को बढ़ाने की डिमांड की थी. इसी को देखते हुए रेलवे मिनिस्ट्री ने इस अवधि को 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने तक कर दिया है.

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने टिकट कैंसिल (Train tickets cancellation) कराने वाले मुसाफिरों के लिए रिफंड (Ticket Refund) की समय सीमा को 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने तक कर दी है. 

रेलवे के मुताबिक, अगर आपने 21 मार्च 2020 से 31 जुलाई 2020 तक अपना रिजर्वेशन करा रखा था और टिकट कैंसिल करने के बाद रिफंड का पैसा नहीं मिला है तो अब आप अपनी टिकट का पैसा 9 महीने तक कभी भी ले सकते हैं.

इंडियन रेलवे का कहना है कि विभाग उन सभी मुसाफिरों का पैसा रिफंड करेगा, जिन्होंने कोरोना के दौरान अपना टिकट कराया था. इसलिए इन लोगों को अपने पैसे को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

यहां से ले सकते हैं रिफंड

जिन भी मुसाफिरों ने रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से अपनी टिकट बुकिंग कराई थी, वे काउंटर पर अपने टिकट जमा करा सकते हैं और वहां से रिफंड ले कर सकते हैं. जिन मुसाफिरों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराई है, उन्हें ट्रेन कैंसल होने पर ऑटोमैटिकली रिफंड मिल जाता है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें