कोरोना के दौरान लंबे लॉकडाउन से उबरा रेलवे हर कदम बहुत सोच समझकर उठा रहा है. पहले थोड़ी बहुत ट्रेनों को अनलॉक के तहत शुरू किया था, फिर धीरे धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ाई. हर तरफ सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है. ट्रेन तो शुरू कर दी गई लेकिन अब भी बेडरोल आदि नहीं दिए जा रहे हैं. लेकिन यात्रियों को यात्रा के दौरान खाने पीने की सुविधा देने के इरादे से रेलवे एक बार फिर से अपनी E-catering सेवा शुरू करने जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

रेलवे IRCTC के जरिए  200 स्टेशनों पर फिर से यात्रियों के लिए e-catering सेवा शुरू कर रही है. यात्रियों को  Food on track का ऑर्डर देने के लिए IRCTC के e-catering ऐप को डाउनलोड करना होगा. ऑन लाइन ऑर्डर किए जानेवाले इस सेवा को इंटरनेट न होने की सूरत में यात्री 1323 पर कॉल कर खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

 

कैसे करें e-catering से खाना ऑर्डर

रेलवे में सफर के दौरान आप किस तरह से खाने का ऑर्डर e-catering से कैसे कर सकते हैं ये जानते हैं.

सबसे पहले IRCTC के अधिकारिक वेबसाइट https://www.ecatering.irctc.co.in/ पर विजिट करें. इसके बाद अपनी टिकट में दिए गए PNR नंबर को डालें. इसके बाद मैन्यु में दिए गए फूड आइटम को बुक कर के ऑर्डर करें.

खाना ऑर्डर करने के दौरान पेमेंट के लिए नकद भुगतान का ऑपशन भी यात्री चुन सकता है. खाना ऑर्डर होने के बाद खाना दिए गए सीट पर डिलिवर हो जाता है.