PM Narendra Modi inaugurate 3 New Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश को कई सारी रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने बेहतर कनेक्टिविटी के लिए राज्य में 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने ग्लावियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी. पीएम मोदी ने कुल मिलाकर 2,300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को लॉन्च किया है, जिसमें मध्य प्रदेश में रेल नेटवर्क के 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन के साथ कई सारी अन्य परियोजनाएं भी शामिल हैं. आइए इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं.

तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने एमपी में तीन नई ट्रेनों को लॉन्च किया है. इसमें रीवा-इतवारी के बीच एक ट्रेन सर्विस और छिंदवाड़ा-नैनपुर के बीच 2 ट्रेन सर्विस शामिल है. 

छिंदवाड़ा-नैनपुर-छिंदवाड़ा के बीच दो नई ट्रेन सर्विस

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा और शहरों के विकास के लिए छिंदवाड़ा-नैनपुर में 2 नई ट्रेन सर्विस को शुरू किया गया है, जिससे टाइगर रिजर्व और नेशनल उद्यान के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. ये दोनों ट्रेनें डेली ऑपरेट होंगी और प्रत्येक ट्रेन में 12 कोच होंगी. 

रीवा-इतवारी-रीवा के बीच 1 नई ट्रेन सर्विस

रेलवे ने बताया कि मध्य प्रदेश के रीवा-इतवारी-रीवा के बीच नई ट्रेन के संचालन से क्षेत्रीय विकास के साथ पर्यटन एवं आद्यौगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. रीवा इतवारी के बीच ये ट्रेन हफ्ते में 4 दिन चलाई जाएगी. ये ट्रेन रीवा से शाम 17.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8.40 बजे इतवारी पहुंचेगी. वहीं, इतवारी से शाम17.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8.20 बजे रीवा पहुंचेगी. 

 

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 

पीएम मोदी ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के प्रोजेक्ट को भी लॉन्च किया. रेलवे ने बताया कि इस दौरान इसकी हेरिटेज वैल्यू को बरकरार रखा जाएगा, साथ ही नई स्टेशन बिल्डिंग अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस होगी. इसमें लोगों के लिए विशाल रूफ प्लाजा, वेटिंग रूम, रिटेल, कैफेटेरिया और मनोरंजन की सुविधा मिलेगी. 

बिरलानगर-उदी मोड़ के बीच रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन

पीएम मोदी ने बिरलानगर-उदी मोड़ के बीच रेल लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट को लॉन्च किया, जिससे इस लाइन पर पर्यावरण के अनुकूल ट्रेनों का संचालन होगा और डीजल के ऊपर निर्भरता कम होगी. इससे रेलवे के माल ढुलाई की क्षमता में भी इजाफा होगा. इस 111 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में कुल 103 किलोमीटर की लंबाई वाले रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा. 

छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडलाफोर्ट रेल लाइन के गेज परिवर्तन और इलेक्ट्रिफिकेशन

उन्होंने छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडलाफोर्ट रेल लाइन पर गेज परिवर्तन और इलेक्ट्रिफिकेशन की योजना को लॉन्च किया. इस 183 किलोमीटर लंबे रेल लाइन के प्रोजेक्ट की लागत 1504 करोड़ रुपये है. जिससे क्षेत्र के कृषि और खनिज संसाधनों तक पहुंच आसान होगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास और प्रगति के द्वार खुलेंगे. इस क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी बढ़ने से कान्हा नेशनल पार्क तक पहुंच भी आसान होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें