• होम
  • तस्वीरें
  • मुंबई में 6 और लोकल ट्रेनें चलाने का ऐलान, महिला यात्रियों को बड़ी राहत

मुंबई में 6 और लोकल ट्रेनें चलाने का ऐलान, महिला यात्रियों को बड़ी राहत

रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने 28 सितंबर 2020 से 6 और सबरबन स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें पीक आवर के दौरान चलाई जाएंगी.
Updated on: September 27, 2020, 04.01 PM IST
1/5

पश्चिम रेलवे मुंबई में फिलहाल 500 लोकल ट्रेनें चला रहा है

पश्चिम रेलवे मुंबई में फिलहाल 500 लोकल ट्रेनें चला रहा है. इन ट्रेनों में सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए काम कर रहे लोगों को ही यात्रा करने की इजाजत दी गई है. राज्य सरकार की ओर से इन लोगों को इजाजत दी जाती है.  

2/5

मुंबई में 6 और लोकल ट्रेनें चलाने का हुआ ऐलान

वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के मुताबिक ये 6 ट्रेनें चर्च गेट और वीरार के बीच चलाई जाएंगी. लेडीज स्पेशल ट्रेनें सुबह और शाम को पीक आवर में चलाई जाएंगी. वीरार से ये ट्रेन सुबह 7.55 बजे चलेगी और 9.22 बजे ये गाड़ी चर्चगेट पहुंचेगी. चर्चगेट ये ये गाड़ी शाम को 6.10 बजे चलेगी शाम को 7.55 बजे ये गाड़ी वीरार पहुंचेगी.  

3/5

रेलवे ने जारी किए ये निर्देश

भारतीय रेलवे ने मुंबई में चलने वाली लोकल या सबरबन ट्रेनों में आवश्यक सेवाओं के तौर पर काम करने वाले कर्मचारियों को सफर करने की इजाजत दी है. रेलवे की ओर से ऐसे लोगों की ओर से लिस्ट जारी की गई है जिन्हें लोकल में सफर की अनुमति है. वेस्टर्न रेलवे ने निर्देश जारी किए हैं कि जिन लोगों को लोकल ट्रेनों में सफर की इजाजत है उनके लिए जर्नी टिकट या सीजन टिकट जारी किए जाएं.  

4/5

इन्हें मिली है लोकल में सफर की इजाजत

भारतीय रेलवे ने मुंबई में सभी रेल कर्मचारियों, रेलवे के पीएयू के कर्मचारियों के लिए खास वर्कमैन स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं . रेलवे ने लोकल ट्रेनों में कलेक्टर ऑफिस और मंत्रालयों के सभी कर्मचारियों को यात्रा करने की अनुमति दी है. सभी मुंसिपल कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों जिसमें मुंसिपल स्कूल स्कूल के टीचर और कांट्रेक्चुअल स्टॉफ को भी यात्रा करने की अनुमति दी है. महाराष्ट्र पुलिस जिसमें मुंबई पुलिस और जीआरपी शामिल है इन्हें भी लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत है. BSET, MSRTC, MBMT, VVMT, NMMT, TMT, KDMT के कर्मचारियों को भी लोकल ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दी गई है.

5/5

ये भी लोकल ट्रेनों में कर सकते हैं सफर

सभी राष्ट्रीकृत बैंकों के कर्मचारियों को भी यात्रा करने की अनुमति है. सभी डिफेंस कर्मियों, इनकम टैक्स कर्मचारियों, जीएसटी, कस्टम, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, मुंबई पोट ट्रस्ट, न्यायालय और राज भवन के कर्मचारियों को भी अनुमति दी गई है. सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारियों को जिसमें फॉर्मा और लैब के कर्मचारी भी शॉमिल हैं इन्हें भी लोकल ट्रेनों में यात्रा की इजाजत है.   एयरक्रॉफ्ट मेंटिनेंस और रिपेयर का काम करने वाले कर्मचारियों को भी लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत है. सभी प्राइवेट इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनियों के कर्मचारियों को भी लोकल ट्रेनों में सफर करने दिया जा रहा है. सभी कोऑप्रेटिव बैंक और प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों को भी लोकल ट्रेनों में सफर की इजाजत दे दी गई है.