• होम
  • तस्वीरें
  • Indian Railways: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार होगा और शानदार, यहां पैसेंजर्स को मिलेगी स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा

Indian Railways: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार होगा और शानदार, यहां पैसेंजर्स को मिलेगी स्लीपिंग पॉड्स की सुविधा

Sleeping Pods: पैसेंजर्स को रेलवे के इन स्लीपिंग पॉड्स में एयर कंडीशनर रूम में स्टे के साथ अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी. इसमें मोबाइल फोन चार्जिंग, लॉकर रूम, इंटरकॉम, डीलक्स बाथरूम और टॉयलेट्स आदि की सुविधा मिलेगी.
Updated on: July 04, 2022, 02.22 PM IST
1/5

क्या होते हैं स्लीपिंग पॉड्स

स्लीपिंग पॉड्स (Sleeping Pods) पैसेंजर्स के ठहरने के लिए छोटे कमरे होते हैं. यह छोटे कैप्सूल की तरह होते हैं. रेलवे पर मौजूद वेटिंग रूम के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी कम होती है, लेकिन इसमें पैसेंजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से सभी सुविधाएं मिलती हैं.

2/5

ये सुविधाएं मिलेंगी

पैसेंजर्स को रेलवे के इन स्लीपिंग पॉड्स (Sleeping Pods) में एयर कंडीशनर रूम में स्टे के साथ अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी. इसमें मोबाइल फोन चार्जिंग, लॉकर रूम, इंटरकॉम, डीलक्स बाथरूम और टॉयलेट्स आदि की सुविधा मिलेगी. 

3/5

कहां खुला है स्लीपिंग पॉड्स

रेलवे का यह नया स्लीपिंग पॉड होटल (Sleeping Pod Hotel) मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन के मेन लाइन पर वेटिंग रूम के पास खुला है. इसका नाम Namah Sleeping Pods है. 

4/5

40 स्लीपिंग रूम मौजूद

Indian Railways ने बताया कि मुंबई CSMT पर मौजूद इस स्लीपिंग पॉड्स (Sleeping Pods) में वर्तमान में कुल 40 स्लीपिंग पॉड्स मौजूद है. इसमें 30 सिंगल पॉड्स, 6 डबल पॉड्स और 4 फैमली पॉड मौजूद हैं.   

5/5

कैसे होगी बुकिंग

मुंबई के CSMT रेलवे स्टेशन पर बने इस Namah Sleeping Pods की बुकिंग आप मोबाइल पर ऑनलाइन या काउंटर पर जाकर, दोनों मीडियम से कर सकते हैं.