• होम
  • तस्वीरें
  • गणतंत्र दिवस पर कई ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी प्रभावित, रेलवे ने दी ये जानकारी

गणतंत्र दिवस पर कई ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी प्रभावित, रेलवे ने दी ये जानकारी

गणतंत्र दिवस की परेड को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ खास इंतजाम किए हैं. 26.01.2020 को गणतंत्र दिवस परेड के कारण तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक डेढ़ घंटे के लिए ट्रेनों का आना और जाना पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इससे कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ा है.
Updated on: January 25, 2020, 02.12 PM IST
1/5

26-01-2020 कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन नम्बर 64423/64430 गाजियाबाद-नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू को 26-01-2020 को कैंसिल किया गया है.

2/5

26 जनवरी को इन ट्रेनों का रूट बदला

64434 दिल्ली जं0-नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू को दिल्ली शाहदरा और साहिबाबाद होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी दिल्ली जं0- नई दिल्ली-साहिबाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.     64012 शकूरबस्ती-नई दिल्ली-पलवल EMU को पटेल नगर, दिल्ली सफदरजंग, हजरत निजामुद्दीन से पलवल होकर चलाया जायेगा.     12313 सियालदह–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को, यदि जरूरी हुआ तो पुरानी दिल्ली होकर चलाया जायेगा.   

3/5

ये ट्रेनें भी बदले रूट से चलेंगी

  64428 नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन होकर चलाया जायेगा.     64901 कोसीकलां-गाजियाबाद ईएमयू को हजरत निजामुद्दीन-साहिबाबाद होकर चलाया जायेगा.     ट्रेन नम्बर 20817 और 22811 को भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को दिल्ली जंग्शन होकर चलाया जाएगा.     20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को दिल्ली जंग्शन होकर चलाया जाएगा.

4/5

26-01-2020 को परेड जब तक गुजर नहीं जाती तब तक ट्रेनों को रोका जाएगा

    11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस को नई दिल्ली स्टेशन पर रोककर चलाया जायेगा, अगर आवश्यक हुआ तो.     12626 नई दिल्ली-त्रिवेन्द्रम केरला एक्सप्रेस को नई दिल्ली स्टेशन पर रोककर चलाया जाएगा.     14258 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को परेड पास होने के बाद नई दिल्ली से चलाया जायेगा.    

5/5

ये ट्रेनें भी रोक कर चलायी जाएंगी

12627 बंगलौर-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस को हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पर रोककर चलाया जाएगा.     12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर/कालका पश्चिम एक्सप्रेस को परेड पास होने के बाद ओखला स्टेशन से चलाया जायेगा.     12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से परेड पास होने के बाद चलाया जायेगा.     12033 कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी को साहिबाबाद स्टेशन पर 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा.     12259 सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को गाजियाबाद स्टेशन पर 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा.     20801 पटना-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस को गाजियाबाद स्टेशन पर 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा.