• होम
  • तस्वीरें
  • Maharajas' Express के यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, IRCTC ने किए ये ऐलान

Maharajas' Express के यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, IRCTC ने किए ये ऐलान

कोरोना महामारी के चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की लग्जीरियस ट्रेन Maharajas' Express के पिछले  4 ट्रिप कैंसिल किए गए है. वहीं  IRCTC की ओर से महाराजा एक्सप्रेस में बुकिंग करा चुके यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें अपनी यात्रा को अगले सीजन (next seasons: 2020-21 and 2021-22) के लिए रीशिड्यूल करने का विकल्प दिया है.
Updated on: May 31, 2020, 06.58 PM IST
1/5

IRCTC  ने सुविधा दी है कि यात्री टिकट कैंसिल करा कर रिफंड मांग सकते हैं.

IRCTC  ने सुविधा दी है कि यात्री टिकट कैंसिल करा कर रिफंड मांग सकते हैं. यात्रियों को बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के रिफंड दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यात्री Mobile No: +91 9717635915 Email: maharajas@irctc.com पर संपर्क कर सकते हैं.    

2/5

महाराजा एक्सप्रेस हर साल अक्टूबर से मार्च के बीच चलाई जाती है.

महाराजा एक्सप्रेस हर साल अक्टूबर से मार्च के बीच चलाई जाती है. इस साल इस ट्रेन को 4 अक्टूबर से चलाया जाना है. ये ट्रेन मुख्य रूप से राजस्थान सेक्टर को कवर करती है.   एक itinerary में खजुराहो, ओरछा और वाराणसी को कवर करती है. इस ट्रेन में पूरे साल बुकिंग होती है.      

3/5

सीजन 2020-21 के लिए बुकिंग कराने वालों को दी गई ये राहत

यात्री चाहें तो ट्रेन चलने के 45 दिनों के पहले यात्रियों का नाम बदलवा सकते हैं. इसके लिए बुकिंग कराने वाले यात्री को सीधे मेल करना होगा और नाम बदलवाने का कारण और कौन यात्रा करेगा इसकी जानकारी देनी होगी. सीजन 2020-21 के बीच दो बार नाम बदलने की अनुमति होगी. यात्री को maharajas@irctc.com मेल आई पर मेल भेजना होगा.  

4/5

दो बार यात्रा की तारीख बदलने का मिलेगा मौका

अगर ट्रेन की itinerary में कोई बदलाव होता है और किराए में कोई बदलाव होता है तो जो भी किराए का अंतर होगा वो ग्राहक को रिफंड किया जाएगा या अतिरिक्त पैसा देना होगा. यात्री सीजन season 2020-21 के दौरान दो बार यात्रा की तारीख बदल सकेंगे.    

5/5

यात्रा की तारीख बदलने के लिए करना होगा ये काम

नाम या यात्रा की तारीख बदलवाने के लिए यात्री को ट्रेन चलने के 45 दिन पहले अपने पासपोर्ट की कॉपी और पूरा पेमेंट करना होगा.  बाकी सभी नियम पहले की पॉलिसी के तहत ही होंगे.  यात्रियों को ये रियायतें सिर्फ सीजन 2020-21 के लिए ही दी गई हैं.