• होम
  • तस्वीरें
  • महामारी से जंग में इंडियन रेलवे का महाप्लान, 5 राज्यों में ट्रेन के कोच रखेंगे आपका ख्याल

महामारी से जंग में इंडियन रेलवे का महाप्लान, 5 राज्यों में ट्रेन के कोच रखेंगे आपका ख्याल

भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश में चल रही कोरोना महामारी से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. देश भर में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 5 राज्यों में 960 कोविड केयर कोच (Covid Care Coaches) तैनात किए हैं.
Updated on: June 23, 2020, 11.37 AM IST
1/5

मऊ जंग्शन पर 59 मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा गया

कई राज्यों ने रेलवे से मिले कोविड केयर सेंटर का इस्तेमाल शुरू भी कर दिया है. उत्तर प्रदेश के रेलवे के वाराणसी मंडल में आने वाले मऊ जंक्शन पर कोरोना के 59 संदिग्ध मरीजों को रखा गया है. इनमें से 8 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में 23 अलग अलग जगहों पर कुल 372 कोविड केयर कोच तैनात किए गए हैं.  

2/5

भारतीय रेलवे ने कुल 5,231 कोविड केयर कोच तैयार किए हैं.

भारतीय रेलवे राज्य सरकारों को जरूरत के अनुसार ये कोविड केयर सेंटर के तौर पर तैयार किए गए कोच उपलब्ध करा रही है. भारतीय रेलवे ने कुल 5,231 कोविड केयर कोच तैयार किए हैं. इन डिब्बों को मांग के अनुसार राज्यों को उपलब्ध कराया जा रहा है. दिल्ली में 503 कोविड केयर कोचों को 9 जगहों पर तैनात किया गया है. इन कोविड केयर कोचों में से शकूरबस्ती में 50, आनंद विहार में 267, सफदरजंग में 21, दिल्ली सराय रोहिल्ला में 50, दिल्ली कैंट में 33, आदर्श नगर में 30, शाहदरा में 13, तुगलकाबाद में 13 और पटेल नगर में 26 तैनात किए गए हैं.

3/5

उत्तर प्रदेश में 23 जगहों पर खड़े गए गए कोविड केयर कोच

उत्तर प्रदेश में, कुल 372 कोविड केयर कोचों को 23 अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है, जो कि दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, लखनऊ, वाराणसी, भदोही, फैजाबाद, सहारनपुर, मिर्जापुर, सूबेदारगंज, कानपुर, झांसी, झांसी वर्कशॉप, आगरा, नकहा जंगल, गोंडा, नौतनवा, बहराइच, वाराणसी सिटी, मंडुआडीह, मऊ, भटनी, बरेली सिटी, फर्रुखाबाद और कासगंज हैं.

4/5

इन राज्यों में तैनात किए गए कोविड केयर कोच

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 5 कोविड केयर कोच तैनात किए गए हैं. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कुल 20 कोविड केयर कोच तैनात किए गए हैं, जबकि तेलंगाना में कुल 60 कोविड केयर कोच 3 अलग-अलग स्थानों यानी सिकंदराबाद, काचीगुड़ा और आदिलाबाद में तैनात किए गए हैं.  

5/5

राज्यों की मांग के आधार पर दिए जा रहे हैं आइसोलेशन कोच

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू), भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, राज्य सरकारों की ओर से भारतीय रेलवे को मांग पत्र भेजा गया और रेलवे ने इन कोचों को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित किया गया है. कोविड केयर सेंटर कोच को राज्य सरकारों को डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों उपलब्ध करवाने होंगे.