• होम
  • तस्वीरें
  • ताज नगरी में इन रूटों पर दिखेगी मेट्रो की रफ्तार, PM Modi ने किया आगाज

ताज नगरी में इन रूटों पर दिखेगी मेट्रो की रफ्तार, PM Modi ने किया आगाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज विश्व प्रसिद्ध ताज नगरी आगरा में मेट्रो ट्रेन कॉरिडोर के लिए निर्माण काम का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.
Updated on: December 07, 2020, 01.59 PM IST
1/8

आगरा में मुख्य कार्यक्रम

मुख्य कार्यक्रम आगरा के 15वीं वाहिनी पीएसी परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित केन्द्र और प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद थे. 

2/8

आगरा से जुड़ी आधुनिकता

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आगरा के पास बहुत पुरातन पहचान तो हमेशा रही है. अब इसमें आधुनिकता का नया आयाम जुड़ रहा है. सैंकड़ों वर्षों का इतिहास संजोए ये शहर अब 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाने के लिए तैयार हो रहा है.

3/8

देश में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट

देशभर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट (Metro Rail Project) का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद के छह वर्षों में देश में 450 किलोमीटर से ज्यादा मेट्रो लाइन देशभर में संचालित की जा रही हैं और लगभग 1000 किमी मेट्रो लाइन पर तेजी से काम चल रहा है.

4/8

इंफ्रा सेक्टर के लिए बजट

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के इंफ्रा सेक्टर की एक बड़ी दिक्कत हमेशा से ये रही थी कि नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा तो हो जाती थी लेकिन उसके लिए पैसा कहां से आएगा, इस पर बहुत ध्यान नहीं दिया जाता था. हमारी सरकार ने नई परियोजनाओं की शुरुआत करने के साथ ही, उसके लिए आवश्यक धनराशि के इंतजार पर ध्यान दिया है. 

5/8

100 लाख करोड़ रुपए का बजट

PM Modi ने कहा कि नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट के तहत 100 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने की तैयारी है. मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर मास्टर प्लान (Infrastructure Master Plan) पर भी काम किया जा रहा है. कोशिश है कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए पूरी दुनिया से निवेश आकर्षित किया जाए.

6/8

ट्रैवल और टूरिज्म में सुधार

पीएम मोदी ने कहा कि स्वदेश दर्शन और प्रसाद जैसी योजनाओं के माध्यम से भी टूरिस्टों को आकर्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार के प्रयासों से भारत अब ट्रैवल (Travel) और टूरिज्म  (Tourism) कॉम्पेटिटिवनेस इंडेक्स में 34वें नंबर पर आ गया है. 2013 में भारत इसी इंडेक्स में 65वीं रैंक पर था.

7/8

टूरिज्म सेक्टर से कमाई

नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका ये हमेशा से मत रहा है कि टूरिज्म एक ऐसा सेक्टर है, जिसमें हर किसी के लिए कमाई के साधन हैं. सरकार ने न सिर्फ e-Visa स्कीम में शामिल देशों की संख्या में काफी वृद्धि की है, इसके साथ ही hotel room tariff पर टैक्स को भी काफी कम किया है.

8/8

आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट

मेट्रो रेल परियोजना (Agra Metro Rail Project) के तहत कुल 29.4 किमी लम्बे दो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. पहले ताज ईस्ट गेट से सिकन्दरा के बीच लगभग 14 किमी लम्बा पहला कॉरिडोर बनेगा. इस कॉरिडोर में 13 मेट्रो स्टेशन होंगे. दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिन्दा विहार के बीच बनेगा. इसकी लम्बाई 15.4 किमी. होगी और इस रूट पर कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे.