• होम
  • तस्वीरें
  • Odisha Train Accident: हादसे के बाद ट्रेनों को पटरी पर लाने के लिए युद्धस्तर पर चल रहा है काम, देखें तस्वीरें

Odisha Train Accident: हादसे के बाद ट्रेनों को पटरी पर लाने के लिए युद्धस्तर पर चल रहा है काम, देखें तस्वीरें

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे के बाद ट्रैक की मरम्मत और सिस्टम को एक बार फिर से दुरस्त करने का काम युद्धस्तर पर जारी है. शुक्रवार की रात हुए इस भीषण ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई और 1000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
Updated on: June 04, 2023, 10.22 AM IST
1/5

मरम्मत का काम जारी

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि साइट पर बहाली का काम चल रहा है. उन्होंने कहा, "क्षतिग्रस्त बोगियां हटा दी गई हैं...मालगाड़ी की दो बोगियां भी हटा दी गई हैं...एक तरफ से कनेक्टिंग ट्रैक का काम चल रहा है...काम जल्द से जल्द खत्म कर दिया जाएगा."  

2/5

एक हजार से अधिक कर्मचारी लगे काम पर

रेल मंत्रालय के अनुसार, बहाली का काम जोरों पर चल रहा है और अधिकारी दुर्घटना स्थल पर बहाली प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. एक हजार से ज्यादा कर्मचारी काम में लगे हैं. मंत्रालय ने कहा कि 7 से अधिक पोकलेन मशीनें, 2 दुर्घटना राहत ट्रेनें और 3-4 रेलवे और रोड क्रेन तैनात किए गए हैं.  

3/5

बचाव कार्य में लगी हैं ये टीमें

रेलवे ने बताया कि राहत और बचाव के कार्य में 7 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें, 5 ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) इकाइयां और 24 अग्निशमन सेवाएं और आपातकालीन इकाइयां बचाव कार्यों में शामिल थीं.  

4/5

सेना का हेलीकॉप्टर में लगा बचाव कार्य में

भारतीय वायु सेना (IAF) ने मृतकों और घायलों को निकालने के लिए Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. पूर्वी कमान के अनुसार, IAF ने नागरिक प्रशासन और भारतीय रेलवे के साथ बचाव प्रयासों का समन्वय किया.  

5/5

17 डिब्बे हुए बेपटरी

ओडिसा के बालासोर में  बहानागा बाजार स्टेशन पर तीन अलग-अलग पटरियों पर बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी में तीन-तरफ़ा दुर्घटना हुई. इस हादसे में इन दोनों पैसेंजर ट्रेनों के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए और गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई और हजार से अधिक गंभीर रूप से जख्मी हैं.