• होम
  • तस्वीरें
  • रेलवे ने कोटा-नागदा इंटरसिटी ट्रेन चलाने का किया ऐलान, आसान होगा सफर

रेलवे ने कोटा-नागदा इंटरसिटी ट्रेन चलाने का किया ऐलान, आसान होगा सफर

वेस्टर्न रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 23 सितम्बर, 2020 से नागदा और कोटा के बीच इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन रोज चलाई जाएगी.
Updated on: September 22, 2020, 05.54 PM IST
1/5

ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल

वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के मुताबिक नागदा से कोटा के बीच चलाई जा रही इंटरसिटी ट्रेन नागदा से ट्रंन नम्बर 09801 के तरह दोपहर 3 बजे रवाना होगी. उसी दिन ये गाड़ी कोटा शाम को 7 बजे पहुंचेगी. इसी तरह ये गाड़ी कोटा से गाड़ी नम्बर 09802 के तहत सुबह 7.30 बजे चलेगी. उसी दिन दोपहर 11.35 बजे ये गाड़ी नागदा स्टेशन पर पहुंचेगी.  

2/5

इन स्टॉपेजों पर रुकेगी ट्रेन

रास्ते में ये ट्रेन महिदपुर रोड, विक्रमगढ़ आलोट, चौमहला, सुवासरा, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, मोरक, दारा और डकानिया तलाव रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सेकेंड सिटिंग के कोच होंगे.  

3/5

इस गाड़ी को दिए गए दो नए स्टॉपेज

वेस्टर्न रेलवे ने इंदौर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी नम्बर 02415 और 02416 को तत्काल प्रभाव से सुवासरा और गारोट रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज देने का ऐलान किया है. ये ट्रेन इन स्टेशनों पर मात्र एक मिनट के लिए रुकेगी. इस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए यात्री काफी दिनों से मांग कर रहे थे. ऐसे में यात्रियों को इस ट्रेन के रुकने से बड़ी राहत मिलेगी.  

4/5

दादर से भुज के लिए चली स्पेशल ट्रेन

रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने दादर से भुज के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन 22 सितम्बर, 2020 से चलाई जा रही है. यात्री इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग रेलवे की ऑनलाइल टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in या पीआरएस काउंटर के जरिए करा सकते हैं.  

5/5

ये होगा ट्रेन का शिड्यूल

वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक ट्रेन नम्बर 09115 दादर से चल कर भुज जाएगी. ये ट्रेन दादर स्टेशन से 23 सितंबर 2020 से रोज दोपहर 3.00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजे भुज पहुंचेगी. 22 सितंबर से ये स्पेशल ट्रेन भुज से चलकर दादर जाएगी. ट्रेन नम्बर 09116 भुज से 22 सितंबर से रोज 10.25 बजे रवाना होगी. अगले दिन ये गाड़ी दोपहर 1.50 बजे दादर पहुंचेगी.