• होम
  • तस्वीरें
  • दशहरे पर रोशनी में नहाया मैसूर रेल म्यूजियम, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह

दशहरे पर रोशनी में नहाया मैसूर रेल म्यूजियम, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे वाह

देशभर में दशहरे (Dussehra 2021) की धूम है. इस मौके पर कई जगह शानदार लाइटिंग भी की गई है. कर्नाटक (karnataka) में मैसूर स्थित रेल म्यूजियम (Mysore Rail Museum) को भी इस खास मौके पर शानदार लाइटिंग से सजाया गया है. खुद रेल मंत्री ने मैसूर रेल म्यूजियम या संग्रहालय की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं. वहां रखें इंजन पर की गई लाइटिंग देख आप भी कहेंगे वाह. आइए, इन तस्वीरों को हम यहां देखते हैं. 
Updated on: October 14, 2021, 01.58 PM IST
1/5

1979 में स्थापित हुआ था यह म्यूजियम

भारतीय रेल ने इस म्यूजियम की स्थापना साल 1979 में की थी. दिल्ली स्थित नेशनल रेल म्यूजियम (National Rail Museum) के बाद यह इस तरह का दूसरा रेल म्यूजियम है. 

2/5

चामुंडी गैलरी है आकर्षण का केंद्र

इस म्यूजियम में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र चामुंडी गैलरी (Chamundi Gallery) है. इसमें रेलवे की तस्वीरों और पेंटिंग्स का शानदार कलेक्शन मौजूद है जो देखने लायक है. 

3/5

श्री रांगा पवेलियन भी है खास

म्यूजियम में श्री रांगा पवेलियन (Sri Ranga Pavilion) भी बेहद खास है. यहां दो रॉयल रेल कोच लगे हैं. इसमें मैसुरु के महाराज की वास्तविक फोटो लगी है जो इसमें सफर करते थे. 

4/5

कब घूम सकते हैं म्यूजियम

अगर आप मैसूरु में म्यूजियम घूमना चाहते हैं तो आप सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 30 मिनट तक घूम सकते हैं. सोमवार को छोड़कर हर दिन म्यूजियम आम लोगों के लिए ओपन रहता है.

5/5

पहला स्टीम इंजन और सिग्नल भी है

भारत में बनने वाला सबसे पहला स्टीम इंजन और सिग्नल भी यहां म्यूजियम में दिखाए गए हैं. म्यूजियम में कई दुर्लभ प्रदर्शनियां हैं, जो आपको बीते हुए युगों में ले जाती हैं.