• होम
  • तस्वीरें
  • रेलवे ने मुंबई में लोकल ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाई, इन लोगों को मिली सफर की इजाजत

रेलवे ने मुंबई में लोकल ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाई, इन लोगों को मिली सफर की इजाजत

भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2020 से मुंबई की लाइफ लाइन मानी जानी वाली लोकल ट्रेनों (Railways suburban services) की सेवाओं को बढ़ाने का ऐलान किया है.
Updated on: July 01, 2020, 10.04 AM IST
1/5

इन लोगों को सफर करने की मिली इजाजत

वेस्टर्न रेलवे (WR) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक MHA  की नई गाइडलाइन के तहत अब इन ट्रेनों में सेना के जवान defence personnel, केंद्र सरकार के कर्मचारी employees of Central Govt, इनकम टैक्स Income Tax, जीएसटी GST, कस्टम Customs, डाक विभाग Dept.of Posts, राष्ट्रीयकृत बैंक Nationalised Banks, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट Mumbai Port Trust, जुडिशियरी Judiciary और राज भवन Raj Bhavan के कर्मचारी भी  01/07/20 से रेलवे की मुंबई में चलने वाली लोकल ट्रेनों में सफर कर सकेंगे.  

2/5

आम लोग लोकल ट्रेन में नहीं सकेंगे सफर

MHA  की नई गाइडलाइन के मुताबिक मुंबई के आम लोग अभी भी इन लोकल ट्रेनों सफर नहीं कर सकेंगे. सिर्फ महाराष्ट्र सरकार State Government of Maharashtra की ओर से आवश्यक सेवाओं में लगे जिन लोगों को इन ट्रेनों में चलने की इजाजत दी जाएगी वो ही इन ट्रेनों में चल सकेंगे.  

3/5

सोमवार से चलनी शुरू हो गई 40 ट्रेनें

वेस्टर्न रेलवे (WR) ने उपनगरीय ट्रेन सेवा (Railways suburban services) के तहत सोमवार 29.06.2020 से 40 और ट्रेनों को चलना शुरू कर दिया है. इसके पहले पश्चिम रेलवे 162 सबरबन ट्रेनों को चला रहा था.  

4/5

प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

रेलवे की ओर से इन suburban services ट्रेनों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए मेडिकल और सोशल प्रोटोकॉल को आवश्यक रूप से पालन करने के लिए कहा गया है. वहीं रेलवे स्टेशनों पर बहुत अधिक भीड़ नहीं लगाने के लिए भी कहा गया है. राज्य सरकार का आईडी कार्ड दिखाने पर ही काउंटर पर यात्री को टिकट दिया जाएगा.      

5/5

यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे के मुताबिक लॉकडाउन के चलते बहुत से यात्रियों के सीजन टिकट की वैलिडिटी खत्म हो गई और वो इसका पूरा फायदा नहीं ले पाए. ऐसे यात्रियों के सीजन टिकट की वैलिडिटी को बढ़ाने का ऐलान किया गया है. सीजन टिकट उतने दिनों के लिए बढ़ाया जाएगा जितने दिन यात्री इसका इस्तेमाल नहीं कर सके. यूटीएस काउंटर से ये यात्री नया टिकट ले सकेंगे.