• होम
  • तस्वीरें
  • मुंबई का यह रेलवे स्टेशन हो गया और खूबसूरत, फोटो में यहां देखें नया लुक

मुंबई का यह रेलवे स्टेशन हो गया और खूबसूरत, फोटो में यहां देखें नया लुक

भारतीय रेल (Indian Railways) देश के कई शहरों में रेलवे स्टेशनों को और भव्य बनाने और खूबसूरत बनाने में जोर-शोर से लगा है. इसी क्रम में देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में शुमार मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Mumbai CST) को भी रेलवे ने संवारा है. अब यह स्टेशन पहले से और ज्यादा खूबसूरत दिखने लगा है. इस स्टेशन पर की गई लाइटिंग इसे रात में बेहद आकर्षक लुक दे रहा है. इसकी एक झलक हम यहां तस्वीरों में देखने की कोशिश करते हैं.
Updated on: February 21, 2020, 02.19 PM IST
1/5

देश का व्यस्ततम रेलवे स्टेशन

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) रेलवे स्टेशन देश के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले रेलवे स्टेशनों में शुमार है. 

2/5

पुराना नाम कुछ और था

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का पुराना नाम विक्टोरिया टर्मिनस रेलवे स्टेशन था, जिसे बाद में बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस किया गया और अब इसे और बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कर दिया गया है. 

3/5

1889 में बनना हुआ था शुरू

मुंबई सीएसएमटी स्टेशन का निर्माण कार्य 1889 में शुरू हुआ था जो आठ बाद वर्ष 1897 में बनकर तैयार हुआ था. इस भव्य स्मारक को फ्रेडरिक विलियम्स स्टीवन्स नाम के इंजीनियर ने बनाया था और इसके वास्तुकार ऐक्सेल हर्मन और फ्रेडरिक विलियम्स स्टीवन्स थे.

4/5

बिल्डिंग के ऊपर है एक खास मूर्ति

सीएसएमटी स्टेशन की बिल्डिंग के ऊपर एक महिला की विशाल आकृति (16 फुट 6 इंच) है. उसके दाहिने हाथ में एक जलता हुआ मशाल है, जो ऊपर की ओर इशारा करता है और बाएं हाथ में एक कमानीदार पहिया है जो प्रगति का प्रतीक है.

5/5

लाइटिंग से चमक रहा सीएसएमटी

स्टेशन की पूरी बिल्डिंग में और रंग बिरंगी लाइटिंग की गई है, जिससे रात में बिल्डिंग की खूबसूरती देखने लायक होती है. इसमें हाइटेक एलईडी लाइटिंग की गई है. इसकी तेज रोशनी से सीएसएमटी की बिल्डिंग और आकर्षक हो गया है.  (फोटो - टि्वटर से, रॉयटर्स)